Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला पुलिस ने तीन लोगों को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल



    गोला  गोरखपुर। बांसगांव संदेश। 
    अपर पुलिस महानिदेशक ज़ोन  अखिल कुमार व पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर रविन्द्र कुमार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन तमंचा पार्ट -02 अभियान के तहत एसएसपी गौरव ग्रोवर के  कुशल निर्देशन व एसपी  ग्रामीण दक्षिणी अरुणकुमार सिंह व सी ओ गोला जगत राम कन्नौजिया के निकट  पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष गोला अश्वनी कुमार तिवारी के निर्देशन में एसएसआई अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में  एसआई अजय कुमार मय हमराही क्षेत्र गश्त निकले थे कि मुखबीर की सूचना पर सोमवार की देर शाम चिलवा पुल के पास मंदिर व धौरहरा जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित पुलिया के पास से तीन लोगों को पकड़ लिया। तीनो के पास से  315 बोर के तीन तमंचे व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए । उक्त प्रकरण की जानकारी  प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एस पी ग्रामीण दक्षिणी अरुण कुमार  सिंह ने देते हुये बताया कि तमंचे व जिंदा कारतूस के  साथ पकड़े गए तीनो अभियुक्त गोला थाना क्षेत्र के ग्राम विमटी निवासी जयहिन्द पुत्र परशुराम व परसा उर्फ अगलहवा निवासी  महताब उर्फ नायक पुत्र मिर्जा व मोहम्मद अख्तर रजा उर्फ मच्छर उर्फ  छोटे पुत्र खुर्शीद अली है। तीनो के विरुद्ध अपराध संख्या 7/2023 धारा9/25व 3/25आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।  गिरफ्तार करने वालो मे प्रमुख  रूप से एस आई जयराम यादव अजय कुमार  कॉन्स्टेबल सोनू यादव हिरन यादव मृत्युंजय यादव  अनिकेत यादव  सतेंद्र भाष्कर हेड कॉन्स्टेबल मनोज चौरसिया रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728