Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के कर्मचारी बड़े बाबू के रवैये से परेशान



    स्वास्थ्य केंद्र पर रहते है अनुपस्थित
    स्वास्थ्य कर्मियों का समय से नही मिल पाता है बेतन 
    गोला गोरखपुर !बांसगांव संदेश! 
    जनपद के दक्षिणांचल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोलापर कार्यरत समस्त डॉक्टर व कर्मचारीगण अस्पताल पर तैनात बरिष्ठलिपिक के हठीयल रवैये से बेहद परेशान नजर आ रहे है । जिसकी शिकायत जिला मुख्यालय तक स्वास्थ्य कर्मियों ने किया लेकिन जिला स्वाथ्यबिभाग के आला अफसरान चुप्पी मारे  बैठे हुए है।स्थिति इस कदर पहुँच चूकी है कि स्वास्थ्य केन्द्रके अधीक्षक ने स्वयं लिखित शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी को भेज कर बड़े बाबू को अन्यत्र स्थानांतरण के लिए सिफारिश किया है।
    प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रपर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी गण यहां पर तैनात बड़े बाबू ओमप्रकाश के कार्यप्रणाली से बेहद असंतुष्ट है।जिसका  कारण उनका अस्पताल पर नियमित उपस्थित न हाने के साथ कार्यालय से सम्बंधित समस्त कागजत अधूरा होने के कारण वेतन आहरण से लेकर अन्य  सभी कार्य बधित पड़े है जिससे कार्यरत समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन आदि का भुगतान रुका पड़ा है। जिससे कार्य रत समस्त स्वास्थ्य केंद्र गोला के लोग परेशान है। जिसकी शिकायत यहां पर तैनात लोगो ने जिला मुख्यालय पर किया था लेकिन बड़े बाबू केँ कार्य प्रणाली मे कोई सुधार नही हुआ। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा योगेन्द्र सिंह ने कार्यालय के समस्त कार्यबाधित देख  जिलामुख्य चिकित्साधिकारी को पत्रक देकर  कार्यरत बड़े बाबु का अन्यत्र स्थानांतरण  करने का मांग किया है।
    जब इस प्रकरण पर सी एम ओ डा अश्वनी कुमार दुबे से पूछा गया तोउन्होने कहा कि मेरी सज्ञान मे प्रकरण आया है ।  जल्द  समाधान  करवाता हूं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728