Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल परिसर में बड़े धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी राष्ट्रीय पर्व मनाया गया

    आईजीएल परिसर मैं बड़े धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी राष्ट्रीय पर्व मनाया गया सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में २६ जनवरी गणतंत्र दिवस व् बसंत पंचमी को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। 


     इस समारोह के मुख्य अतिथि प्लांट हेड एपी मिश्रा रहे तथा विशिष्ट अतिथि डिस्टलरी हेड शैलेन्द्र पांडेय , तकनिकी हेड शैलेश चंद ,एचआर हेड लखन त्रिवेदी ,बायलर हेड अनिरुद्ध सिंह रहे।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सुरक्षा जवानो द्वार सलामी दिया गया तत्पश्चात सहायक प्रबंधक अखिलेश शुक्ल द्वारा मुख्य अतिथि को परेड का निरिक्षण करावते हुए ध्वजारोहण कराया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया और सर्वप्रथम डॉ सुनील मिश्रा ने राष्ट्रीय पर्व २६ जनवरी के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला और बताया की कैसे संविधान को दुनिया का सबसे बड़ा लिखित सविधान बनाया गया और इसे बनाने में किन किन लोगो का योगदान था तथा ३१ दिसंबर १९२९ को लौहार अधिवेशन और राबी नदी के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला गया इसके उपरांत विशिस्ट अतिथियों ने कर्तव्यों के साथ साथ जिमेदारियो के निर्वहन पर भी जोर डाला और भ्रष्टाचार,मुक्त भारत को बनाने हेतु संकल्प किया, इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने सभी को बिजनेस हेड एस के शुक्ल के सन्देश को बताया और विभिन्न विभागों के प्रमुखों द्वारा संस्थान हित,समाज हित,और रोजगार के क्षेत्र में इस वर्ष किए गए कार्यों के प्रति धन्यवाद दिया, और कहा आप सब मिलकर इस संस्थान को और आगे ले जायेगे , इसके साथ ही उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडर जी को श्रद्धा पूर्वक नमन किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सर्वप्रथम ज्ञान विद्या एवं कला की देवी माता सरस्वती का पूजन अर्चा किया और सभी के सुखद भविष्य की कामना किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रख्यात कवी डॉ हरिओम पवार जी की कविता की पढ़ा- जो सीने पर गोली खाने को आगे बढ़ जाते थे ,भारत माँ की जय कहकर फांसी पर चढ़ जाते थे ,जिनके कारण ये भारत आजाद दिखाई देता है, ये अमर तिरंगा उन बेटो की शान दिखाई देता है उनका नाम जुबा पर लो तो पलकों को झुका लेना , उनकी यादो के पत्थर पर दो आंसू टपका देना।इसके बाद खेले प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता हुई जिसमे सुरक्षा टीम प्रथम स्थान आई और बॉयलर टीम दूसरे स्थान पर रही और म्यूजिकल चेयर में एस एन पांडेय प्रथम रहे और मौर्य जी दूसरे स्थान पर रहे, सभी को मंच पर सम्मानित किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया और तत्पश्चात डॉ मिश्रा खानीपुर पीबीएम पब्लिक शुक्ल गए जहा पर आईजीएल के बिजनेस हेड मुख्य अतिथि थे ,लेकिन उनकी अनुपस्थिति में डॉ सुनील मिश्रा ने उनका प्रतिनिधित्व किया। समारोह में उपस्थित , रजनीकांत पांडेय ,जगदीश धाकड़ ,राजीव त्रिपाठी ,संदीप त्रिपाठी डॉ कमलेश सिंह,शिवानी , इंद्रजीत सिंह , साक्षी ,वैष्णवी , साक्षी शर्मा , इत्यादि के साथ भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728