Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर दरगाह मुबारक खां शहीद पर लंगर का हुआ आयोजन



    *ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर दरगाह मुबारक खां शहीद पर लंगर का हुआ आयोजन*




    गोरखपुर। पूरे देश में हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स पार्क सभी दरगाह शरीफ पर मनाते हैं लोग उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जानते हैं। आज नॉर्मल स्थित हजरत मुबारक खां शहीद दरगाह पर ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर कुरान ए पाक की तिलावत हुई। और फातेहा खानी के बाद दूरदराज से आए हजारों की संख्या में अकीदतमंदो में तबर्रुख (प्रसाद) वितरित किया गया।
    दरगाह मुबारक खान शहीद कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर हर साल यहां लंगर लोगों में तक्सीम (वितरित) किया जाता है । दूरदराज से जरीन ( श्रद्धालु) हजरत मुबारक खां शहीद बाबा की मजार पर आते हैं फातिहा खानी के बाद लोगों में लंगर तक्सीम (वितरित) किया जाता है।
    मोहम्मद अफजल बरकती ने बताया कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स हिंदुस्तान के सभी खानकाह में मनाया जा रहा है। उनकी याद को ताजा किया जा रहा है जो जायरीन वहां नहीं जा पाए हैं उनके लिए हजरत मुबारक खां शहीद दरगाह पर उर्स का एहतेमाम (आयोजन) किया गया है। हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती के तालीम व तरबियत का जिक्र किया जाता है और लोगों में लंगर बांटा गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728