Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर दुबे ने गरीब बच्चों को बाटे कीट सामग्री








    गोला /गोरखपुर
    !बांसगांव संदेश! 

     गरीबों के मसीहा, राजनीति की दशा और दिशा को परिवर्तित करने वाले  ग्राम प्रधान धौरहरा वरिष्ठ  समाजसेवी  रामेश्वर दुबे ने चंद्रास फाउंडेशन के तत्वधान में १२०  गरीब बच्चों को   किट सामग्री  प्रदान कर  आर्थिक सहायता दी,  बता दे , गोला तहसील क्षेत्र के 
     ग्राम प्रधान धौरहरा व वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर दुबे ने बताया कि गत दिनों मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी कि चंद्रास फाउंडेशन में बच्चों को निशुल्क शिक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है I श्री दुबे ने  बताया कि यह खबर सुनकर उनसे रहा नहीं गया और मुंबई से चलकर परिवार सहित  चंद्रास फाउंडेशन में  पहुंचे और वहां  पहुंचकर १२० बच्चों को कीट सामग्री प्रदान  कर  आर्थिक सहायता दी  पत्रकारों से बातचीत के दौरान  में रामेश्वर दुबे ने कहा   कि जनपद के प्रशासन और राजनीतिक पार्टियां जगह जगह केंद्र प्रायोजित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का दावा करती हैं आज वो कहां हैं। केंद्र सरकार द्वारा गरीब जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर जिन लोगों को इन योजनाओं की अहम जरूरत है उन तक नहीं पहुंच रहीं।
    उन्होंने कहा कि मेरा कर्म गरीबों की मदद करना और उनके दुख सुख में साथ देना एक मात्र लक्ष्य है, जिसे में आगे भी जारी रखूंगा। लेकिन इसके साथ-साथ उन राजनेताओं को भी जमीनी स्तर पर लोगों का ध्यान रखना चाहिए जिन लोगों से वह वोट लेते हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते हैं और जिस किसी गरीब जरूरतमंद की मदद करते हैं, अपनी जेब से करते हैं। श्री दुबे  ने कहा कि इन गरीब बच्चों को इन्हें आश्वासन देता हूं कि भविष्य में किसी प्रकार की जरूरत हो तो बेझिझक होकर फोन कर सकते हैं, आगे भी मदद करते रहुंगा।
     चंद्रास फाउंडेशन  संस्थापक  पंकज गुप्ता ने ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे को फाउंडेशन के तरफ से धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया I इस अवसर पर प्रवीण सिंह भैया जी पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णका रजत वर्मा  फाउंडेशन सहित सभी लोग उपस्थित रहे I

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728