Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन


    कुल 73 मामलों में मात्र 7 मामलों का हुआ निस्तारण
    गोला गोरखपुर!
    बांसगांव संदेश ! 
    गोला तहसील सभागार में शनिवार को शासन के रोस्टर क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी गोला रोहित कुमार मौर्य ने किया ।तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह रमाकांत चौहान  बीडीओ गोला रघुनाथ सिंह  सत्यकाम तोमर ने फरियादियो की पीड़ा को बिधिवत सुना ।और निस्तारण का भरपूर प्रयास किया ।कुल73 मामलों।में मात्र 7 मामलों का निस्तारण हुआ।
    इस समाधान दिवस पर राजस्व पुलिस बिद्युत खाद्यान पेंशन सम्बंधित अधिकांश मामले आये । कड़ाके की ठंड के बावजूद फरियादियो ने अपनी जान की परवाह न करके समाधान दिवस पर दस्तक दिया। हालांकि मामलों का समाधान न  होने के कारण फरियादी मायूस दिखे । फरियादियो का कहना था कि हम सही है तो फरियाद करते रहेंगे कभी तो न्याय मिलेगा। महाकबि बिहारी  का यह उक्त पंक्ति सटीक बैठती नजर आ रही है। यही आस अटक्यो रहयो अली गुलाब के मूल,कबहु बहुरि बसंत ऋतु आईन इन डारन ते फूल।
    इस अवसर पर संजय सिंह राजेश कुमार थानाध्यक्ष गोला अश्वनीकुमार तिवारी  राजस्व निरीक्षक रमाशंकर सिंह  ओमप्रकाश   रणविजय बिन्द संजय प्रसाद वीरेंद्र पाण्डेय 
    अरुण कुमार गुप्ता अनिल सिंह  सहित अन्य विभागों से लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728