Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बर्ष बीत गया लेकिन मुख्य सड़कमार्ग नही हुआ गड्ढा मुक्त


    शासन के फरमान का अनदेखा किया बिभाग 
     सरकार को कोसते दिख रहे है सफर करने वाले लोग
    जनप्रतिनिधि व शासन के अफसरान सड़क मार्ग से गुजरते है प्रतिदिन
    गोला गोरखपुर!
    बांसगांव संदेश! 
    गोला तहसील मुख्यालय से पूरब बड़हलगंज के लिए जाने वाला मुख्य सड़क  रामजानकी मार्ग गढ्ढो में तब्दील हो चुका है ।जबकि शासन का फरमान था कि किसी भी स्तर पर प्रत्येक सड़क मार्ग गढ्ढा मुक्त होना चाहिए ।शासन ने समय भी बिभाग को दे रखा था ।लेकिन समय ही नही बीता बल्कि बर्ष 2022 चला गया लेकिन इस मुख्य सड़क मार्ग पर बने गढ्ढो में थोड़ी सी तब्दीली नही दिखी ।सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोग सूबे की सरकार पर कोसते नजर आ रहे है ।लोगो का कहना है कि आखिर यह सड़कमार्ग गढ्ढा मुक्त क्यों नही बना।
    प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला तहसील क्षेत्र में गोला तहसील मुख्यालय से बड़हलगंज की दूरी लगभग 17 किमी है।यह सड़क मार्ग बर्तमान में रामजानकी मार्ग के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है।इस सड़क मार्ग पर सिकरीगंज की तरफ कार्य भी आरम्भ है ।लेकिन गोला से बड़हलगंज जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग की स्थिति गढ्ढो में तब्दील हो जाने के कारण काफी दयनीय बन चुका है ।इस सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोग बिभाग और सरकार को कोसते नजर आ रहे है ।वैसे सरकार का फरमान जारी हुआ था कि कोई भी सड़क मार्ग पर गढ्ढा न दिखे ।सड़क गढ्ढा मुक्त होना चाहिए । सूबे के मुखिया का फरमान बिभाग द्वारा पूरी तरह अनदेखा कर दिया गया।और सड़क की स्थिति गढ्ढो के कारण दयनीय बन गई है । इतना ही नही सड़क पर बने गढ्ढे जानलेवा भी साबित हो रहे है ।  जबकि इस सड़क मार्ग से जनप्रतिनिधि व सरकारी महकमा के लोग प्रतिदिन सफर करते देखे जा रहे है। लेकिन किसी का ध्यान इस दयनीय सड़कपर नही दिख रहा है।इस ब्यवस्था से क्षेत्रके लोगो मे भारी असन्तोष ब्याप्त है।क्षेत्र के लोगो ने सूबे के मुखिया से मांग किया है कि गोला से बड़हलगंज जाने वाले सड़क मार्ग को गढ्ढा मुक्त करा दिया जाय ।जिससे लोग आसानी से सफर कर सके।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728