Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बी0आई0टी0 द्वारा आयोजित सिविल कान्कलेव में गोरखपुर के प्रमुख उद्यमियों ने किया साझा

    बी0आई0टी0 द्वारा आयोजित सिविल कान्कलेव में गोरखपुर के प्रमुख उद्यमीयों ने साझा किया सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश महात्मा गांधी जी ने कहा था कि मनुष्य की तीन मूलभूत आवश्यकता है रोटी, कपड़ा और मकान इनमें मकान ही एक ऐसा है जो मनुष्य के साथ जीवन पर्यंत तक रहता है और मनुष्य बडी शिद्धत के साथ अपने सपनो के घर को तैयार करता है


     यह बाते गोरखपुर में प्रथम बार बुद्धा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में आयोजित सिविल कान्कलेव में मुख्यअतिथि श्री महेन्द्र सिंह तंवर (आई0ए0एस) उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्रधिकरण द्वारा कही गयी। एक ही मंच पर गोरखपुर शहर के प्रसिद्ध बिल्डर, अर्किटेक्ट, इंजीनियर व बिल्डिंग मटैरियल का उत्पादन करने वाले विख्यात उद्यमी उपस्थित थे। कानक्लेव में इंजीनियरिग के हाथो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आपका भविष्य आप के द्वारा की गई मेहनत पर निर्भर करता है अव यह तय आपको करना है कि आप 14-16 घण्टे शिक्षा प्राप्त करने के लिए मेहनत करते हैं या भविष्य में 14-16 घण्टे मजदूरी करने के लिए तैयार रहें। निःसंदेह छात्र जीवन में छात्रों को विभिन्न तरह की मानसिक उल्झने होती है कि भविष्य में क्या होगा। इन सारे प्रश्नों का एक ही उत्तर है कि अगर आपने अपने खेत में बीज, खाद, पानी, देखभाल सही प्रकार से की है तो इसका परिणाम बेहतर फल के रूप में आपको प्राप्त होगा। ठीक उसी प्रकार सिर्फ और सिर्फ वर्तमान शिक्षा पर पूर्णतः अपने आपको केन्द्रित करो। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध बिल्डर विकास केजरीवाल ने कान्कलेव को सम्बंधित करते हुए कहा कि आप के द्वारा निरन्तर सार्थक प्रयास प्रगति के लिए करते रहना जरूरी है और बिना लक्ष्य प्राप्त किये विश्राम भी नहीं करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्वाचंल के प्रतिष्ठित उद्योगपति अतुल सराफ ने छात्रों को सम्बोधित करते हूए कहा कि जीवन में सफलता का एक ही राज है कि अपने कार्य के प्रति शत प्रतिशत ईमानदार रहे और मेहनत से प्राप्त की गई सफलता सदेव स्थाई रहती है इस लिए शार्ट कट तरीको से बचने का प्रसास करें। कान्कलेव में प्रसिद्ध बिल्डर शोभित मोहन दास, अर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव, सी0पी0 हिगुंरानी, सतीश सिंह, श्याम स्टील से अजय गिरि, आर0सी0 पाण्डेय सहित शहर के विभिन्न प्रबुद्ध जनो ने अपने अनुभव छात्रों में मध्य साझा किये एवं उन्हे मार्गदर्शन भी प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथि एवं अतिथियो को धन्यवाद करते हुए संस्थान के सचिव डा0 रजत अग्रवाल ने कहा कि शहर कि प्रसिद्ध हस्तियों का एक मंच पर आकर अपने विचारो को हमारे छात्रों के मध्य व्यक्त किया निःसदेह छात्रों को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी उपस्थिति सभी अतिथिगण कुशल मूर्तिकार है आप के द्वारा पत्थरो को तराश कर मूर्ति का रूप प्रदान करने का जो कार्य किया उसके लिए दिल के असीम गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। कान्कलेव को आयोजित करने में विजय श्रीवास्तव, अकिंत श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश शर्मा, अंकुर, उज्जवल, श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल, संतोष त्रिपाठी, डा0 अरविन्द पाण्डेय, डा0 आशीष सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, डा0 अभिषेक त्रिपाठी, पीयूषमणि पाण्डेय सहित संस्थान के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, छात्र व छात्राऐं उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728