Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश।122 मरीजों के आंखों में लौटी रोशनी

    122 मरीजों की आंखों में लौटी रोशनी
    शंकर सेवा संस्थान गगहा में निशुल्क मोतियाबिंद का हुआ आपरेशन
    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।गांव के गरीब व असहाय व्यक्ति पैसे के अभाव में अपनी आंखों का इलाज नहीं करा पाते और मोतियाबिंद की परेशानी से आंखों की रोशनी कम हो जाती है और उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है।ऐसे शंकर सेवा संस्थान प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी नेत्र परीक्षण शिविर लगाया था जिसमें डा कमालुद्दीन व डा अरविंद सिंह द्वारा 277 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 122 मोतियाबिंद मरीजों का सर्जन डा महबूब आजम द्वारा निःशुल्क आपरेशन किया गया व दवा दी गयी। गरीबों ने आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा इस कि धन तो बहुत लोगों के पास है लेकिन इस संस्था ने इतने गरीबों का निःशुल्क आपरेशन किया इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। संस्था के चेयरमैन अप्रवासी भारतीय डा रविशंकर सिंह ने कहा कि  संस्था का एक मात्र उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है आज इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आंखों की रोशनी वापस आयी यही मेरी सेवा है। संस्था की सचिव प्रेमलता सिंह का निःशुल्क नेत्र शिविर में काफी योगदान रहा।नेत्र शिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में सेंट जोसेफ स्कूल गगहा के प्रधानाचार्य रत्नाकर त्रिपाठी, हृदय शंकर सिंह,लल्लन भारती व विद्यालय के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728