Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बाराबंकी, कुशीनगर व गोरखपुर के छात्रों की दस्तारबंदी 4 मार्च को

    बाराबंकी, कुशीनगर व गोरखपुर के छात्रों की दस्तारबंदी 4 मार्च को

    -मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाज़ार में होगा जलसा

    गोरखपुर। बाराबंकी, कुशीनगर व गोरखपुर के होनहार 9 छात्रों ने हिफ़्ज (पूरा क़ुरआन-ए-पाक कंठस्थ) व 2 छात्रों ने आलमियत (मौलाना) की पढ़ाई पूरी कर ली है। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाज़ार में पढ़ने वाले उक्त 11 छात्रों की दस्तारबंदी व सनद वितरण का जलसा शनिवार 4 मार्च को रात 8:30 बजे से होगा। जिसमें मुफ़्ती अलाउद्दीन मिस्बाही, सैयद गुलाम गौस मियां कादरी सहित शहरभर के उलमा किराम शिरकत करेंगे।

    बाराबंकी के मो. अमान, कुशीनगर के मो. अली, गोरखपुर के मो. अबू तलहा, मो. हारून,  अब्दुल रज्जाक, अब्दुल वाहिद रजा, मो. अनस रजा, मो. अरमान अली, मो. इस्माईल कादरी पूरा क़ुरआन-ए-पाक कंठस्थ (हिफ़्ज़) कर हाफ़िज़-ए-क़ुरआन बन गए हैं। वहीं कुशीनगर के महमूद रजा कादरी व अनस रजा आलमियत की पढ़ाई पूरी कर मौलाना बन गए हैं।

    उक्त छात्रों ने मेहनत, मजबूत इरादों व लगन के साथ पढ़ाई कर यह मकाम हासिल किया है। छात्रों की सफलता पर परिवार, शिक्षक व साथी बहुत ही खुश हैं। मदरसे में होने वाले जलसे में छात्रों के सरों पर दस्तार बांधी जाएगी। अवाम के बीच उलमा किराम हिफ़्ज व आलमियत की सनद सौंपेंगे। छात्रों का फूल मालाओं व तोहफों से स्वागत किया जाएगा। जलसे में शिरकत करने छात्रों के परिजन मदरसा पहुंचेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728