Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लाखों खर्च करके बनी आरसीसी सड़क से उखडने लगी गिट्टीयाँ

    *लाखो खर्च करके बनी आरसीसी सड़क से उखड़ने लगी गिट्टियां* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।विकास खंड पिपरौली के पिपरौली बाज़ार में बनी सड़क निर्माण हुए अभी एक वर्ष भी नहीं हुए हैं और जगह-जगह सड़क टूटने लगी है।ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। 


    इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों की लागत से बनी यह सड़क महज 6 माह के भीतर जर्जर हो गई। सड़क में लगायी गई गिट्टी छिटकने लगी है। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है। इससे स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। पिपरौली बाजार से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की गई। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बालू, गिट्टी और सीमेंट अनुपात भी ठीक नहीं रहा,तथा जिस सीमेंट का प्रयोग हुआ है,उसे सरकार ने बैन लगा रखा है।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है। यही कारण है कि सड़क 6 माह में ही टूटने लगी।ग्रामीणों ने कहा कि सालों के प्रयास के बाद सड़क का निर्माण हुआ। यदि सड़क इसी तरह टूटती रही तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जर्जर हो जाएगी।जिम्मेदार तो सड़क निर्माण के बाद विभाग से अपना पैसा ले लिए, लेकिन परेशानी इस मुहल्ले के लोगों को झेलनी पड़ेगी। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में बीडीओ पिपरौली अभिषांक निगम ने कहा कि हालही मे बना रोड अगर छतिग्रस्त हो रहा है तो सड़क का जांच कराया जायेगा और कार्यवाही की जायेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728