Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मोबिलाइट कंपनी आईटीएम परिसर में एक इंडस्ट्री सपोर्टेड लैब स्थापित करने के लिए हुआ करार

    मोबिलाईट कंपनी आईटीएम परिसर में एक इंडस्ट्री सपोर्टेड लैब स्थापित करेगा सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर एवं आईटी कंपनी मोबिलाईट के बीच एक करार हुआ, इस करार के तहत मोबिलाईट कंपनी आईटीएम परिसर मे एक इंडस्ट्री सपोर्टेड लैब स्थापित करेगा जिसके माध्यम से आईटीएम मे पढ़ने वाले छात्रों को अपने कोर्स के साथ साथ सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे आज के समय मे हो रहे तकनीतिक परिवर्तन जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, मेटावर्स, ब्लॉकचेन आदि क्षेत्रों मे छात्रों को वास्तविक रूप से हो रहे इनके प्रयोग के बारे मे सीखने और कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा |


    आज के समय मे औद्योगिक क्षेत्रों मे जिस तरह से नई नई तकनीकी पे कार्य चल रहा हैं उसके लिए युवाओं को तैयार रहना होगा, जिसके लिए संस्थान ने कंपनी के साथ ये समझौता किया हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाई पूरा करने के बाद नौकरी के लिए किसी तरह की कोई समस्या ना हो और उनको किसी क्षेत्र मे कार्य करने का भरपूर अवसर मिले | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम विहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह, मोबिलाईट कंपनी के निदेशक इंटरनेट ऑफ थिंग्स आकाश गहलोत, वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग गौरव कथूरिया, आईटीएम के प्लेसमेंट अधिकारी आशीष सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728