Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उच्च न्यायालय के आदेश अनुपालन में हीला हवाली करने पर अपर मुख्य सचिव को उच्च न्यायालय में उपस्थित होना पड़ेगा

    *मा उच्च न्यायालय के आदेश अनुपालन मे हीलाहवाली करने पर अपर मुख्य सचिव को उच्च न्यायालय मे उपस्थित होना पडेगा* * सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। 


    आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टो के तदर्थ बिनियमितिकरण के प्रकरण मे मा उच्च न्यायालय खण्ड पीठ लखनऊ द्धारा पारित आदेश 11-5-2022का अनुपालन न करने के सम्बध मे योजित अवमाननावाद रिटयाचिका 2095आफ 2022 मे बिद्धान न्यायाधीश श्री रजनीश कुमार जी द्धारा दिनांक 7-2-2023को पारित आदेश मे दो सप्ताह मे आदेश कम्पलायन्स करने का आदेश जारी करते हुए आदेश कम्पलायन्स न करने की स्थिति मे अपर मुख्य सचिव आयुष श्रीमती आराधना शुक्ला को मा उच्च न्यायालय खण्डपीठ मे ब्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने का आदेश दिए है। उक्त आदेश के अनुपालन होने से सभी तदर्थ फार्मेसिस्टो का भविष्य उज्जवल होगा एवँ सभी तदर्थ फार्मेसिस्टो की रिकबरी समाप्त होगी साथ ही सभी तदर्थ पुरानी पेन्शन से आच्छादित होगेँ ।यह जानकारी पूर्व फार्मासिस्ट प्रदेश अध्यक्ष विद्याधर पाठक ने दी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728