Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एल पी एम पब्लिक स्कूल पर आयोजित हस्तकला एवम विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर


    एल पी एमपब्लिक स्कूल गोला में स्वर्गीय सेठलक्ष्मी प्रसाद की मनाई गई  पुण्यतिथि शिक्षक अभिभावक गोष्ठी एवं हस्त कला व विज्ञान प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन 
    गोला 
    गोरखपुर! बांसगांव संदेश!  गोला उपनगर के तहसील तिराहे के पास स्थित एल पीएम पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को स्वर्गीय सेठ लक्ष्मी प्रसाद स्वर्णकार की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर हस्तकला व विज्ञान प्रदर्शनी के साथ साथ शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। हस्तकला एवम विज्ञान प्रदर्शनी  का उद्घाटनअयोध्या धाम  रंगमहल पीठाधीश्वर  रामशरण दास महाराज ने फीता काटकर किया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट उप जिलाधिकारी गोला रोहित कुमार मौर्य व तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला आदि  अतिथि गणों द्वारा स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व हस्तकला एवं  शिल्प कला का अवलोकन किया गया और  बच्चों का साथ साथ उत्साहवर्धन भी किया गया।
     इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री दास जी  ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने हुनर का प्रयोग करते हुए अपने ज्ञान का परिचय दिया है। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी गोला श्री मौर्य व तहसीलदार श्री शुक्ला ने कहा कि   बच्चे अपनी लगन और मेहनत से अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपने भविष्य को और मजबूत करें जिससे आगे देश मे  वैज्ञानिक डॉक्टर प्रशासनिक अधिकारी आदि  का पद ग्रहण कर अपने स्कूल तथा क्षेत्र का मान बढ़ाएं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  पूर्व चेयरमैन गिरधारीलाल स्वर्णकार  ने कहा कि आज हम सभी को अपार हर्ष हो रहा है जिस उद्देश्य से हम लोगो ने पूज्यपिता के सपनों को साकार करने के लिए इस शिक्षण संस्थान के नीव डाली गयी आज यहां के प्रबंध तंत्र व योग्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को होनहार संस्कारवान एवं सुशिक्षित बनाया जा रहा है।बच्चे अपनी शिक्षा के माध्यम से ही हस्त कलाद्वारा निर्मित वस्तुए एवं  विज्ञान प्रदर्शनी  प्रस्तुत किए गए। आगे कहा कि विधि द्वारा एक अधिगम का आगमन होता है इससे बच्चे अपने कौशल का सही उपयोग कर सकते हैं।विद्यालय के प्रबंधक भागीरथी स्वर्णकार ने कहा कि जनपद के दक्षिणांचल में  अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय नहीं थे पिता जी का सपना था कि क्षेत्र में समाज सेवा के रूप में एक अच्छा विद्यालय अंग्रेजी माध्यम खोला जाय विद्यालय खुला विद्यालय रूपी वटवृक्ष आज पूरी तरह पुष्पित एवं पल्लवित हो रहा है कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक निदेशक अमरनाथ वर्मा ने कहा कि शिक्षा संस्कार की जननी है कुशल शिक्षकों द्वारा अच्छी शिक्षा दिये जाने से  बच्चे संस्कारवान एवं सुयोग्य बनते हैं यह सारी व्यवस्था इस विद्यालय के प्रबंधतंत्र द्वारा किया गया है और इसके आगे भी समाज सेवा के रूप में निरंतर समाज के लिए योजनाये भी सेठ लक्ष्मीप्रसाद सेवा ट्रस्ट द्वारा निरंतर किया जाएगा। कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने कला एवं शिल्प व विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें छात्र छात्राओं ने सोलर सिस्टम हाइड्रो पावर प्लांट रिमोट सेटिंग सैटेलाइट चंद्रयान मॉडल टू स्मार्ट होम  फर्स्ट एंड बॉक्स सोलर सिस्टम हॉस्पिटल बॉडी पार्ट पनचक्की लैपटॉप कृषि तोप वाटर साइकिल स्केच आफ राधा कृष्ण फूड चेन ट्रांसपोर्ट पार्ट्स ऑफ सर्कल सोलर एनर्जी सिस्मोग्राफ रोबोट सिस्टम आदि  वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने अनेक प्रकार के माडल बनाए।
    इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती का वंदना प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेवरेंट रेडी आरआर त्रिपाठी लव रामपुरन गुप्ता  सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं तथा अधिक संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728