Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

    रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली गीडा थाना क्षेत्र स्थित के ग्राम सभा खानिमपुर में रविवार से शुरू हो रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा आज एक विशाल और भव्य कलश यात्रा हाथी, घोड़ा, गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यह कलश यात्रा हाथी, घोड़ा, रथ और गाजे बाजे के साथ खानिमपुर शिव मंदिर से चलकर छपिया, सरया, कोलीया, हरैया, नौसढ़ होते हुए राप्ती नदी से कलश भरकर पुनः कोलिया, साथीपार होते हुए में यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में डीजे पर भक्ति गाना बज रहा था। 


    इस कलश यात्रा में बूढ़े, नौजवान, बच्चे, महिलाएं सभी नाचते गाते चल रहे थे। कलश यात्रा में कुल 551 कन्याओं द्वारा कलश में जल भरा गया। कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि यह रुद्र महायज्ञ 5 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगा। इस कथा की पूर्णाहूति हवन और एक विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा। इस कथा यज्ञ में द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक प्रवचन कहा जाएगा।साथ ही प्रतिदिन रात 7 बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस कलश यात्रा में श्याम सुंदर दास जी महराज, ठाकुर प्रसाद शर्मा, दिग्विजय सिंह, रामसेवक, धीरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, रामबुझारत पासवान, धर्मराज गौड़, शिवेंद्र सिंह लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728