Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पाली ब्लॉक के परफारमेंस ग्रांट नेवास में मानक के विहीन कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों में आक्रोश

    *पाली ब्लॉक के परफारमेंस ग्रांट नेवास में ठेकेदार द्वारा किया जा रहा मानक विहीन कार्य ग्रामीणों में आक्रोश* *नेवास ग्राम सभा में ठीकेदार द्वारा किया जा रहा सरकार के धन का बंदरबांट* *ग्राम पंचायत में नियुक्त जेई की भी बातों को नही मानते ठीकेदार मानक के अनुसार नही हो रहा कार्य-जेई* *आर ओ प्लांट लगाने में हो रहे कार्य में काफी भ्र्ष्टाचार देख ग्रामीणो ने किया विरोध* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश पाली विकास खंड के परफारमेंस ग्रांट ग्राम पंचायत नेवास में जनता को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने हेतु शासन की मंशा के अनुरूप हर ग्राम पंचायत में बोरिंग कराकर आर ओ प्लांट के माध्यम से उपलब्ध कराना है । 


    जिसके अनुपालन में ग्राम पंचायत नेवास में हड्ठी मां के स्थान पर विभाग के ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है । लेकिन सम्बंधित ठेकेदार द्वारा मौके पर 6इची की जगह 2इंची के पाइप का प्रयोग बोरिंग में किया जा रहा है और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहे है । जिसका विरोध गांव के लोग मौके पर पहुंच कर किया ।और कुछ देर काम रुकने के बाद फिर काम शुरू करा दिया गया है।जिससे गांव के लोग इस समस्या की शिकायत जिला के अधिकारियों से कर रहे हैं । वहीं ग्रामीणों का कहना था कि हमारी ग्राम सभा परफारमेंस ग्रांट में चयनित हुई है जिसमें सरकार द्वारा काफी धन आया हुआ है और उस धन का ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए हर जगह मानक विहीन काम कराए जा रहे हैं। और इनके ऊपर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है। पूरी तरह से मनमानी तरीके से ग्राम सभा में काम करा रहे हैं। आज जब ग्रामीण बोर हो रहे आरो प्लांट को देखने गए तो वहां मानक के हिसाब से जो 6 इंच का बोर होना था वहां पर ठेकेदार द्वारा 2 इंच का बोर किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल फैल गया ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कराए जा रहे कार्य के बारे में जब वहां पर नियुक्त जेई पी मिश्रा से बात की गई तो उनका कहना था कि ठेकेदार को बार-बार बताया जा रहा है कि आप जो भी स्टीमेट है उसके द्वारा काम करें लेकिन ठेकेदार द्वारा मेरी भी बात को नहीं सुना जा रहा है और ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार पूरी तरह से किया जा रहा है जिसकी शिकायत मैं उच्चाधिकारियों से करूंगा और जो भी ईस्टीमेट के अनुसार काम नहीं होगा उसका कोई भुगतान नहीं किया तथा इस तरह से अगर मनमानी काम किया जाएगा तो इनके फर्म को ब्लैक लिस्टेड घोषित कर कार्रवाई की जाएगी।वही कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों में शैलेश तिवारी,सुभाष कनौजिया, तिलक कनौजिया, रामा आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728