Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रोवर एवं रेंजर के संयुक्त प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन

    *रोवर एवं रेंजर के संयुक्त प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, सहजनवा, गोरखपुर में आज दिनांक 13/02/2023 को अपराह्न 2:00 बजे दिनांक 09/02/2023 से चल रहे सहजनवा रोवर क्रू एवं सहजनवा रेंजर टीम के संयुक्त प्रवेश एवं निपुण स्तरीय पञ्च दिवसीय प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का समापन भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ । 


    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) कुमुद त्रिपाठी के द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मांँ सरस्वती एवं भारत की प्रथम महिला गवर्नर व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरोजनी नायडू के चित्र पर माल्यार्पण एवं सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके पश्चात् महाविद्यालय की छात्राओं शालिनी त्रिपाठी एवं अंशू के द्वारा सरस्वती वन्दना एवं वैष्णवी यादव व अनुमिता द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति की गयी। इसके अनंतर मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्या जी को स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया । डॉ. महंथ यादव ने पञ्च दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत आख्या प्रस्तुत करते हुए शिविरावधि के विविध प्रशिक्षणों यथा-वर्दी, सेल्यूट, व्यायाम, प्रार्थना, मार्च पास्ट, साहसिक क्रियाकलाप, हाथ संकेत व कुकिंग आदि गतिविधियों पर प्रकाश डाला । छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) कुमुद त्रिपाठी जी ने कहा कि "रोवर एवं रेंजर का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए नितांत ही आवश्यक है यह कार्यक्रम विपरीत परिस्थितियों में भी अनुकूलन की क्षमता का विकास करता है तथा व्यक्तित्व में सेवा, सहयोग, सद्भाव, समर्पण, सत्य निष्ठा, आदि सद्गुणों का आधान करता है ।" कार्यक्रम के अंतिम चरण में शिविरावधि में हुए विविध प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए जो कि इस प्रकार रहे- *सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता* (1) नृत्य प्रतियोगिता-उपासना, प्रथम स्थान, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर (2) लोकगीत प्रतियोगिता-शालिनी त्रिपाठी, द्वितीय स्थान, बी.ए. प्रथम.. सेमेस्टर (3) देशभक्ति गीत प्रतियोगिता-वैष्णवी यादव, तृतीय स्थान, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर *पोस्टर प्रतियोगिता* (पर्यावरण संरक्षण) (1) प्रथम स्थान-सीमा, बी.ए प्रथम सेमेस्टर (2) द्वितीय स्थान-ज्योति साहनी बी.ए.-द्वितीय सेमेस्टर (3) तृतीय स्थान-आनंदी सिंह, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर *कुकिंग प्रतियोगिता* (1) प्रथम स्थान-भगत सिंह टोली को, टीम लीडर-मुकेश (2) द्वितीय स्थान-राधाकृष्ण टोली को टीम लीडर-रोली यादव (3) तृतीय स्थान-मणिकर्णिका टोली को, टीम लीडर श्वेता पाठक *टेंट प्रतियोगिता* (1) रानी लक्ष्मीबाई टोली-ग्रुप लीडर-आनंदी सिंह (2)रजिया सुल्तान टोली- ग्रुप लीडर-दिव्या (3) भगत सिंह टोली-ग्रुप लीडर-मुकेश कुमार इस अवसर पर बेस्ट रोवर का पुरस्कार बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र मुकेश कुमार को एवं बेस्ट रेंजर का पुरस्कार बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आनंदी सिंह को प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन रेंजर टीम प्रभारी डॉ. तरन्नुम बानो एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंकिता मद्धेशिया के द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ.दीपक सोनी, डॉ.करुणेश त्रिपाठी,श्री अमित गोयल, श्री पवन कुमार, मनीषा, डॉ. रजनी गुप्ता, श्री रविशंकर, श्रीमती सुषमा सिंह तथा प्रशिक्षकगण श्रीमती इशरत सिद्दीकी, श्री अजय गुप्ता, श्री सत्यानंद शर्मा, प्रमिला पासवान, साक्षी पाण्डेय, प्रज्ञा, अंकिता सिंह, रंजू यादव, अर्चना यादव, कनक सिंह, अंशिका यादव, अविनाश पाण्डेय, विशाल, दीपक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728