Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दो बार नियमित टूथ ब्रश करना जरूरी है डॉक्टर आशीष

    दो बार नियमित टूथब्रश करना है जरूरी - डॉ आशीष सहजनवा / गोरखपुर बांसगांव संन्देश। दो बार नियमित टूथब्रश कराना है जरूरी- उक्त बाते डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल (लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर , फाउनडर सीईओ मिशन पायरिया मुक्त अभियान) ने प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर पाली गोरखपुर मे बताया। 3 जनवरी 2023 को मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत निशुल्क दन्त चिकित्सा का शिविर आयोजना हुआ। 


    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कृष्णमुरारी गुप्ता जी ने किया। सहायक अध्यापक विश्वेंद्र कुमार सिंह जी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तंबाकू के सेवन लोग ज्यादा करते है इसके रोक के लिए लोगों को जागरूप करने की जरूरत है। डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने बताया बच्चों के दाँतो मे बीमारीयो का सबसे बड़ा कारण है चॉकलेट खाना व ठीक ढंग से टूथब्रश न करना। साथ ही बच्चों के अभिवाको को ध्रूमपान न करने की सलाह दी। डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने ये भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बच्चे ठीक ढंग से टूथब्रश नहीं कर पाते ना ही रात्रि काल टूथब्रश करते है । इसके लिये अभिवाको को जागरूप होना होगा क्योकि दो बार टूथब्रश करने से मुख मे होने वाले अधिकतर बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। शिविर मे डाक्टर अर्चना मल्ल ने प्रेगंसी के दौरान औरतों मे होने वाले दाँतो के बीमारियों से कैसे बचें इसके बारे मे बताया। शिविर मे लगभग 289 लोगों का निशुल्क जाँच, सलाह के साथ टूथपेस्ट, माउथवास, दवा दी गई। कैंप संदीप कुमार फार्मासिसट, शिवम श्रीवास्तव मेडिकल रिपंरजेटिव इंडिगो वारेन, गगन सिंह मेडिकल रिपंरजेटिव इमोफारम शिक्षामित्र अन्नपूर्णा पांडे , बच्चों के साथ अभिवाकगण व ग्रामवासी सम्मलित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728