Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर पहुंचे समाजसेवी और साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी व सैय्यद सादान का हुआ भव्य स्वागत

    *गोरखपुर पहुंचे समाजसेवी और साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी व सैय्यद सादान का हुआ भव्य स्वागत*

    गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी,शायर,साहित्यकार,मंच संचालक मिन्नत गोरखपुरी व  युवा समाजसेवी व संस्थापक सैय्यद  फाउंडेशन के संस्थापक सैय्यद सादान को 550 वा सद्गुरु कबीर महापरिनिर्वाण महोत्सव 2023 में कबीर कोहिनूर पुरस्कार से डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र,भीम हाल,जनपद 15 दिल्ली में सम्मानित किया गया |
    यह पुरस्कार सामाजिक व साहित्यिक कार्यों में दिए जा रहे निरंतर योगदान के लिए दिया गया |
    पुरस्कार ग्रहण करने के पश्चात गोरखपुर आगमन पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत इकाई के सदस्यों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया | इस अवसर पर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि यह पुरस्कार सद्गुरु कबीर दास जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया है इसलिए वह इस सम्मान को गुरु गोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन सैय्यद अदनान फारुख शाह "मियां साहब" को समर्पित करते हैं | सैय्यद सादान ने कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं समस्त गोरखपुर वासियों का सम्मान है |
    कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद आकिब अंसारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |
    इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी सदस्य हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब अंसारी,सैय्यद इरशाद,सैय्यद वसीम इकबाल, हाजी सोहराब खान,एडवोकेट मोहम्मद इंतखाब अख्तर मोहम्मद फहीम, शकील शाही,मोहम्मद शफीक,मोहम्मद जकी,हाफिज मरगूब उर रहमान,सिराज सानूआदि मौजूद रहे |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728