Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खेल समाज में भाईचारे को बढ़ावा देता है- बब्बू सिंह

    खेल समाज में भाई-चारे को बढ़ावा देता है- बब्बू सिंह सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।युवाओं को खेल हमेशा अच्छी भावना के साथ से खेलनी चाहिए। इससे समाज में समरसता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है । 




    खेल हमेशा वही लोकप्रिय होता है, जिसमें प्रेम और एक दूसरे का सम्मान होता है। उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के नेता बब्बू सिंह ने कही। वह घघसरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 परशुराम नगर के इटार गांव में रविवार को क्रिकेट समारोह के बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल की टीम उसका एक कप्तान होता है,जो खेलने के साथ-साथ उत्साहवर्धन करता है। उसी प्रकार जनता द्वारा जनप्रतिनिधि का भी कार्य होता है कि वह अपनी प्रजा रंजन में हमेशा हर कदम पर उसके साथ खड़े रहे और गरीब की मदद करें। समाज में गरीब का स्थान उसी प्रकार होता है जैसे परिवार में माता पिता के लिए सबसे छोटा बच्चा। इसके उपरांत भाजपा नेता द्वारा खिलाड़ियों को- बॉल, बैट, स्टैंप व अन्य खेल सामाग्री देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर राजा भैया उर्फ आकाश पांडेय, अभय पांडे, वेद पांडे, हरिशंकर पांडे, सत्य प्रकाश,पंकज, बुद्धिराम, अवधेश प्रजापति, परमिंदर शर्मा, पंकज चौधरी, सुमित चौरसिया, विकास सिंह, शिवप्रसाद, राम धीरज पांडेय, अनिरुद्ध पांडे, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728