Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नगरपंचायत गोला में ठेके व संविदा पर रखे गये कर्मियो ने कार्य से विरत होकर एस डी एम गोला को सौपा तेरह सूत्रीय मांग पत्र



    अधिशासी अधिकारी के कार्यमुक्त होने तक कार्यस्थगित कर चलेगा धरना
    एस डी एम गोला ने मांगपत्र लेकर कार्यवाही का दिया आश्वासन
    गोला 
    गोरखपुर !बांसगांव संदेश! 
    नगर पंचायत गोला में ठेकेदारी प्रथा व संविदा पर कार्य मे लगाये गए कर्मचारियों के  वेतन विसंगत ,पी एफ  के धन राशि की कटौती व अधिशासी अधिकारी द्वारा किये जा रहे मनमाने पन रवैये से क्षुब्ध  कर्मचारियों ने गोला तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को पहुच कर    एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य को तेरह सूत्रीय मांग पत्र सौपकर  समाधान कराने की मांग  किया।
    कर्मचारियों ने दिए गए अपने तरह सूत्रीय मांग पत्र में लिखा है कि नगरपंचायत गोला में हम समस्त कर्मी   ठेके व संविदा  पर अलग अलग कार्य के लिए रखे गए है। कार्यो के लिए रखे गए कर्मियों की सूची उपलब्ध कराई जाय कर्मचारियोंके कार्य बिभाजन की सूची  के साथ कर्मचारियों के  वेतन प्रतिमाह अलग अलग नाम सहित प्राप्त करायी जाय।  कर्मचारियों के नाम पर  प्रतिमाह ठेकेदार द्वारा  कितने रुपये का बिल बाउचर  बिभाग में प्रस्तुत किया जाता है उपलब्ध कराया जाय । बर्तमान समय मे नगरपंचायत गोला में लगाये गए ठेकेदार किस माह से कार्यरत है। टेंडर की  प्रति स्वीकृत व दर प्राप्त कराया जाय। ठेके व संबिदा पर कार्यरत कर्मियों का  पी एफ कटौती का बिबरण कर्मचारियों का नाम साक्ष्य सहित उपलब्ध कराया जाय साथ ही महीने में कितने दिन का वेतन व  साप्ताहिक छुट्टी का क्या प्राविधान है वह भी उप्लब्ध कराया जाय। पी एफ का बिबरण मांगने पर सेवा समाप्त करने की दी जा रही धमकी को बंद कराया जाय। नगर पंचायत गोला में कार्यरत मृतक कर्मियों को  कौन कौन सा लाभ दिया गया है उपलब्ध कराया जाय।मांग पत्र में अंत मे लिखा गया है कि जब तक  अधिशासी अधिकारी गोला राघवेन्द्र प्रताप सिंह  को कार्यमुक्त नही किया जाएगा तब तक  हम सभी ठेके व संविदा पर रखे गए  कर्मी अपना कार्य स्थगित कर धरना देते रहेंगे। एस डी एम गोला ने  ठेके व संविदा पर रखे गए कर्मियों के मांग पत्र को लेकर समाधान कराने का आश्वासन दिया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728