Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला उपनगर के गुप्ता कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग



    दर्जनों दुकानो में रखा करोड़ो  का सामान जल कर हुआ खाक
    दर्जनों अग्नि शमन की गाड़ियां पहुची घटना स्थल पर

      आग बुझाने के लिएजूझते दिखे फायरब्रिगेड के जवान

    एस पी आर ए ने घटना स्थल पर पहुच कर स्वयं संभाली कमान
    स्थानीय गोला पुलिस  के साथ बांसगांव उरुवा की भी पुलिस मौके पर पहुच कर स्थित पर किया नियंत्रण

    गोला गोरखपुर !
    बांसगांव संदेश! 
    गोलाउपनगर के भेली हट्टा मुहल्ला में स्थित  गुप्ता काम्प्लेक्स एवम स्वयम्बर  मैरेज हाल में शनिवार की तड़केसुबह समय लगभग पांच बजेआग लग गयी । धीरे धीरे आग बिकराल रूप  धारण कर लिया।और कॉम्प्लेक्समे स्थित दर्जनों दुकानोको आग ने अपनी जद में लेकर दुकान में रखे सारे सामानों को जला कर खाक कर दिया ।आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला  नायब तहसीलदार पंकज कुमार गुप्ता थानाध्यक्ष गोलाअश्वनी कुमार तिवारी मय भारी पुलिस बल केसाथ मौके पर पहुचे। ।फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही दर्जनों गाड़िया घटनास्थल पर पहुची ।काफी मसक्कत के बाद किसी तरह आग  पर काबू छह घण्टे के बाद मिला ।लेकिन भयंकर लगी आग ने कुछ भी नही छोड़ा।करोड़ो का सामान जलाकर खाक करदिया। आग लगने का कारण शार्क सर्किट बताया जा रहा है।।  आग बुझाने के लिए बांसगांव गोरखपुर से भी फायर ब्रिगेड गाड़िया व जवान घटना स्थल पर पहुचे। गोला कस्बे में आग लगने की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी अरुण कुमार सिंह थाना बांसगांव व उरुवा केभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे।और स्वयं वहां का कमान सम्भाला।
    प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला उपनगर कर भेली हट्टा मुहल्ला में स्थित  गुप्ता कॉम्प्लेक्स में शनिवार की भोर समय लगभग पांच बजे दीपचंद के कास्मेटिक दुकान से धुंवा उठना आरम्भ हुआ ।अगल  बगल के लोगो ने धुंवा देख स्थानीय प्रशासन कोअवगत कराया। जब तक स्थानीय प्रशासन व फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुची कि आग ने अपना बिकराल रूप धारण कर लिया।और दुकान से सटे अन्य दुकानों में भी आग बिजली कीतरह फैल गयी।धीरे धीरे कॉम्प्लेक्स मेंस्थित बगल में उपेंद्र चायपत्ती भंडार ,अमित किराना स्टोर्स व तिवारी वस्त्रालय  सहित कॉम्प्लेक्स में स्थितअन्य पचीसों दुकानों में रखे हुए सामानो को जला कर खाक कर दिया। घटना स्थल पर पहुचे फायर बिग्रेड के जवान व उनकीदर्जनों गाड़ियों  के साथ स्थानीय पुलिस व जनता के सहयोग से बड़ा ही कठिन परिश्रम कर छह घण्टे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।उसके बाद भी धुंवा निकलता रहा।।फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में पानी के लिये अक्षम दिखी।कस्बा वासियों अपने घरों से पाइप द्वारा फायर बिग्रेड को पानी उपलब्ध कराया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के जवान फायर गैस का भी भरपूर प्रयोग किया।
    इस भीषण आग से करोड़ो के सम्पत्ति की क्षति हुई।  कम्प्लेक्स के अगल बगल स्थित दुकानदार आग की भयावह स्थित देख कर पूरी तरह सहमे दिखे।। आग से काफी धन की क्षति हुई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728