Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पुरानी पेंशन लागू करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल कर की गई सरकार से मांग

    पुरानी पेंशन लागू करने के लिए तिरंगा यात्रा निकालकर की मांग सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।देशभक्ति गानों को धून पर तिरंगा यात्रा निकालकर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए मांग की गई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राणा राहुल सिंह ने किया। 


    नौजवानों ने नेपाल क्लब पर एकत्रित हुए तिरंगा यात्रा निकाल भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए टाउन हॉल गांधी प्रतिमा तक पहुंचे। गांधी प्रतिमा की परिक्रमा करते हुए नौजवानों ने गोलघर के रास्ते काली मंदिर सरदार नगर पटेल प्रतिमा और इंदिरा गांधी तिराहे पर वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा तक पहुंचे और नमन किए। तिरंगा यात्रा में अध्यापक रेलकर्मी तथा अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी के अलावा नौजवान अधिक संख्या में शामिल थे। पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पर राणा राहुल सिंह को धन्यवाद तथा समर्थन दिया। तिरंगा यात्रा में समापन पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राणा राहुल सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन खत्म करना सरकार का अपनी जिम्मेदारी से भागने का प्रमाण है सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करना लोकतंत्र का उद्देश्य होता है तथा वर्तमान सरकार तथा प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि कर्मचारियों को इनको सेवानिवृत्त के पश्चात भविष्य सुरक्षित रहेगा या नही वृद्धावस्था में व्यक्ति सेवानिवृत्त के बाद कुछ करने लायक नहीं रहता है विभिन्न प्रकार की आवश्यकताएं पढ़ने लगती हैं जिसकी पूर्ति न होने पर रिटायर्ड कर्मचारी की क्या स्थिति होगी यह सोचनीय विषय है ।योजना कर्मचारियों को चलावे तथा शोषण करने की स्थित है। श्री सिंह ने कहा कि गांधी वादी तरीके से तिरंगा यात्रा निकालकर पुरानी पेंशन को लागू करने आम नागरिक नौजवान तथा कर्मचारियों के समर्थन अभी संकेत है यदि केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन को लागू नहीं करती है तो जनता और आक्रोश का सामना करते आंदोलन के रूप में करना होगा ।यात्रा में पार्षद अजय यादव दुर्गेश निषाद सुधीर आशुतोष यादव संजय भट्ट अमित सिंह नीरज पांडे शुभम सिंह व भव त्रिपाठी धनवंत सिंह गौतम तिवारी हनुमान जयसवाल अजीत राय वरुण मिश्रा मोहित गुप्ता मकसूद आलम गुरमीत सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728