Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पिपरौली क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में दो करोड़ रुपए की कार्य योजनाओं को मिली मंजूरी

    पिपरौली क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में दो करोड़ रुपये की कार्ययोजनाओं की मिली स्वीकृत। ब्लॉक प्रमुख ने सदस्यों से आदर्श ब्लॉक बनाने की अपील की। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र में विकास का खाका तैयार करें,सभी जरूरी प्रस्तावों पर क्षेत्र पंचायत द्वारा कार्य कराया जायेगा उपरोक्त बातें ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ने कही।वह गुरुवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 


    उन्होंने सदस्यों से पिपरौली को आदर्श ब्लॉक बनाने में सहयोग करने की अपील की।पिपरौली ब्लॉक सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में ग्राम प्रधानों सहित अन्य ने क्षेत्र में विकास के प्रस्ताव के पत्र दिए।बैठक में दो करोड़ के नाली,खड़ंजा,इंटरलॉकिंग,आरसीसी निर्माण के लिए कार्ययोजना स्वीकृत की गई।इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. शिवानन्द मिश्रा ने स्वास्थ्य व कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी।पशु चिकित्सक डाक्टर आर के यादव ने भारत सरकार की डेरी फॉर्म व बकरी पालन योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी दी।कृषि विभाग के राजेश चौरसिया ने बताया कि किसान सम्मान निधि के लिए आधार साइडिंग/एनपीसीआई बैंक द्वारा तथा ईकेवाईसी सहज जनसेवा केंद्र द्वारा किया जायेगा। ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ने जो भी अधिकारी कर्मचारी इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि 10 ग्राम पंचायतों को चयन करके हम मॉडल ग्राम पंचायत बनाएंगे।बीडीओ की गैरमौजूदगी में एडीओ पंचायत अरविंद सिंह ने ब्लॉक की योजनाओं के बारे में बताया।क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकान्त उर्फ लालू,ओंकार यादव,ग्राम प्रधान चन्द्रकुमार सिंह,सुजीत यादव सहित अन्य सदस्य और प्रधानों ने विकास सम्बंधित प्रस्ताव दिए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह,राम बुझारत,अमित सिंह धरमौली,रामनवल यादव,अजय यादव,विनोद पाण्डेय,नरेश निगम, सहित ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इनबॉक्स बैठक में सूचना के बाद भी जलनिगम,सिंचाई विभाग,शिक्षा विभाग,राजस्व विभाग,श्रम विभाग,बिजली विभाग सहित कई अन्य विभाग के प्रतिनिधि नही शामिल हुए।जिसको लेकर सदस्यों ने आपत्ति की।ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ने नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व सूचना के बाद भी बैठक में न आना इन विभागों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728