Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोवंश केंद्र में रखे पशुओं के चारे पर खर्च किए गए धन का भुगतान न होने से प्रधान परेशान

    गोवंश केन्द्र मे रखे पशुओं के चारे पर खर्च किए धन का भुगतान न होने से प्रधान परेशान सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। सहजनवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर में स्थित गोवंश केंद्र में रखे गए पशुओं के चारे पर खर्च किए गए धन का भुगतान न होने पर ग्राम प्रधान परेशान होकर हाथ खड़ा कर लिया है।


     जिससे गौशाला में रखे गोवंश पर खतरा मंडराने लगा है ।धन भुगतान के संबंध में प्रधान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है। आरोप है कि परमेश्वरपुर गौशाला में वर्तमान समय में 36 गोवंश रखे गए हैं जिनके चारे की व्यवस्था प्रधान रामानंद द्वारा करीब दो लाख अपने निजी खर्चे किया गया है ।लेकिन जून 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक खर्च किए गए धन का भुगतान नहीं किया गया ।जिम्मेदार अधिकारियों के बार-बार दरवाजे खटखटाने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। केवल आश्वासन दिया जा रहा है ।प्रधान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर भुगतान कराने की मांग किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728