Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला सीएचसी पिपरौली के तीनों स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजित

    मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला सीएससी पिपरौली के तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजित गीडा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रत्येक रविवार को नजदीकी स्वास्थय केंद्र पर आरोग्य मेले का आयोजन करती है। 


    मेले में एक ही स्थान पर जनता को चिकित्सक, दवा व जांच की मुफ्त सुविधा दी जाती है। जिसमें मरीजों को एक ही जगह विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श,जांच व दवाओं की मुफ्त सुविधा मिलती है।पिपरौली के अधीक्षक डाक्टर शिवानंद मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया का निरीक्षण करने के बाद बताया कि एक ही स्थान पर चिकित्सकीय परामर्श,जांच व दवाओं की निशुल्क सुविधा होने से यह मेला जनसामान्य में बेहद लोकप्रिय है।सीएससी प्रभारी डाक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि महावीर छपरा में 109 , भीटी खोरिया में 200 तथा छपिया मे 112 मरीजो को जांच करके पूरे ब्लॉक में कुल 421 मरीजो को दवा दी गयी।इस दौरान डाक्टर विवेक प्रताप,डाक्टर एस के वर्मा,डाक्टर साबरमती,फार्मासिस्ट वीरेंद्र,विनोद कुमार शुक्ला,सतीश राय, राजगौरव सिंह,अरुण गौतम,वीरेंद्र कुमार,अंकिता,ओम शिवेंद्र भारती, शिवबहादुर यादव,सतीश,सुनील सिंह, मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728