Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार का किया गया निरीक्षण

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार का किया गया निरीक्षण सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।घघसरा नगर पंचायत स्थित सीएचसी ठर्रापार में मंगलवार को काया कल्प की टीम ने निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों ने निरीक्षण टीम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । 


    निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में डस्टबिन पात्र को उपयोग और अस्पताल परिसर की स्वच्छता की विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई। डी.सी.क्यू.ए.से डॉक्टर आर.के. गगन, डॉक्टर रंजय, क्वालिटी मैनेजर नीलरतन पांडा, क्वालिटी असिस्टेंट विजय श्रीवास्तव शामिल रहे। टीम ने स्टाफ ड्यूटी रुम, महिला वार्ड,दन्त विभाग,दवा वितरण कक्ष, हर्बल गार्डेन व अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया । डा.आरके गगन द्वारा काला, पीला,लाल और नीले रंग के डस्टबिन उपयोगिता के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों बताया। उन्होंने कहा कि काले डस्टबिन का प्रयोग कचरा के लिए किया जाता हैं,लाल को ब्लड संबंधित,पीले में पस तथा नीले में नुकीला कचरा डाला जाता है। वहीं दन्त विभाग में डस्टबिन को गलत तरीके से उपयोग करने पर नाराजगी जताई। विभाग द्वारा नियुक्त पचास कर्मचारियों में चालिस ही मौजूद थे । टीम द्वारा पूछें जाने पर फील्ड में बताया गया। हर कर्मचारी से गमलों में दो- दो पौधारोपण कर अस्पताल परिसर को हरा भरा रखने के लिए कहा गया। उक्त-अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सतीश सिंह, डॉ राजन यादव,कुनाल श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद कुमार, विनय पांडेय, हेमन्त पांडेय,चन्द्रसेन पाठक,रवि राज,संगीता,क्षमा मिश्रा,नीलम सिंह,जखरूल्लाह, अंजनी कुमार, विनोद कुमार यादव,जेकै यादव, सुशील कुमार, विक्रमादित्य नागवंशी, मनीष कुमार,अभिनव कुमार, धर्मदेव, अभिषेक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728