Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पार्वती नेशनल एकेडमी कॉलेसर में दंत शिविर का हुआ आयोजन

    पार्वती नेशनल एकेडमी कालेसर (गीडा) में दंत शिविर का हुआ आयोजन। गीडा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।पार्वती नेशनल एकेडमी कालेसर (गीडा) में मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तत्वावधान में निशुल्क मुंह एवं दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। 


    इस शिविर के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 650 छात्र-छात्राओं की मुंह एवं दांत की जांच की गई। छात्र छात्राओं के मुंह एवं दांत की जांच ओरल डेंटल के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डा.आशीष प्रताप मल्ल एवं डा.अर्चना मल्ल एवं डॉ. अवनीश चौरसिया ने की। जांच के दौरान छात्राओं को मुंह एवं दांतों के देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया। चिकित्सकों की टीम ने छात्राओं को मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि मुंह एवं दांत के उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है। यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। इससे पूर्व नि:शुल्क मुंह एवं दांत जांच शिविर का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक आलोक रंजन सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चो को संबोधित करते हुए आलोक रंजन सिंह ने कहा कि ओरल डेंटल का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इस प्रकार के शिविर विद्यालय में लगाए जाने से निश्चित रुप से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा तथा बच्चे मुंह एवं दांत में होने वाले बिमारियों से बचेंगे। डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने बताया कि अभिवाको को बच्चों के दाँतो को अच्छी तरह से सफाई कराये व फास्ट फूड कम से कम खायें । स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा, के के शर्मा, के एल शर्मा, मनोज सिंह (अंश मेडिकल), शिवम श्रीवास्तव (इंडिगो मेडिकल रेमेडीज लि०), नितिन कुमार(डेंटल हाइजिनषट) , संदीप कुमार(फार्मासिसट सिटी डेंटल हॉस्पिटल एण्ड इम्प्लांट सेन्टर सहजनवाॅ) इत्यादि लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728