Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खुशनुमा माहौल में अंजुमन शिया वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया हजरत अली का जन्मदिन

    *खुशनुमा माहौल में अंजुमन शिया वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया हजरत अली का जन्मदिन


    *इंसानी अदालत के मरकज हैं हजरत अली : मौलाना शमशाद अब्बास* 

    गोरखपुर। अंजुमन शिया वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में जश्न-ए - यौमे पैदाइश मौलूदे काबा हजरत अली का जन्मदिन  शिया इमामबाड़ा अशरफुन निसा खानम वीबी निकट गीताप्रेस में बडे़ ही अकीदत के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज कारी मुहम्मद उस्मान के कुरआन की तिलावत से हुई। तत्पश्चात शायरे इस्लाम ने मौला अली के जन्मोत्सव पर नातिया कलाम पेश कर महफिल को खुशनुमा माहौल दिया। दर्जनों शायरों ने अपनी शायरी के माध्यम से हजरत अली के जीवन का वर्णन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काजी शमसुल हुदा, मुख्य अतिथि कासिम मेहदी, नूरू मुहम्मद आब्दी, वसीम अकरम खान, आस हसन मुहम्मद एवं मुहम्मद शमीम थे। 
    नातिया मुशायरा के बाद हजरत अली के जीवन को रेखांकित करते हुए शिया जामा मस्जिद के इमामे जुमा वल जमाअत मौलाना शमशाद अब्बास ने अकीदतमंदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हजरत अली इंसानियत के अदालत के साथ ही इंसाफ के मरकज थे। उन्होंने कहा कि अदालत और इंसानियत की खातिर मौला अली ने अपनी जिंदगी को वक्फ कर दिया था। साथ ही उन्होंने अपनी सारी जिंदगी साय की तरह हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहे व सल्लम के साथ आखिरी सांस तक हुजूर पर आंच ना आने दिया। मौलाना ने कहा कि हुजूर के वफात के मैदाने गदीर में जो हुजूर बिलायत का ऐलान किया इस तरह किया कि - 'मन कुन तो मौला, फहाजा अली यून मौला', जिस - जिस का मैं रसूल मौला हूं। उसके - उसके अली मौला हैं। उन्होंने कहा कि हजरत अली पूरी दुनिया में इंसानियत का पैगाम देने के लिए सारे जुल्मों सिताम को खत्म किया। आज उसी इंसानियत के पैरोकार का हम लोग पूरी शिद्दत के साथ जन्मदिन  मनाकर भाईचारे के पैगाम को मंजरेआम कर रहें हैं। 
    कार्यक्रम समाप्ति के बाद अकीदतमंदों में लंगरे आम किया गया। साथ ही अकीदतमंदों में इस्लामिक कैलेंडर का वितरण किया गया। 
    इस मौके पर अंजुमन शिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मिर्जा अली अब्बास, प्रबंधक सैयद नसीम सुब्ही मोना एवं कोषाध्यक्ष मिर्जा अलमदार हुसैन ने प्रोग्राम में शिरकत करने वालों का खैरमकदम व इस्तकबाल किया। कार्यक्रम का संचालन मौलाना शबीहुल हसन आजमी ने किया। 
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षण सैयद मोहम्मद अजीज रिजवी, अध्यक्ष मिर्जा अली अब्बास, मुहम्मद शमीम अहमद, उपाध्यक्ष शबीहुल हसन आजमी, कर्रार मिर्ज़ा, कोषाध्यक्ष मिर्जा अलमदार हुसैन, कार्यक्रम संयोजक सैयद नसीम सुब्ही मोना, शमशीर अली, सैयद जावेद हैदर, सैयद वसी अख्तर रिजवी, मुर्तजा हुसैन रहमानी, जावेद अंसारी, हिफजुर्रहमान अजमल, हाजी सोहराब खान वकार सुल्तानपुरी, शकील, सलीम बलरामपुरी, मुजीब गोंडवी, दिलशाद अब्बास दांदूपुरी, जियारत फैजाबादी, कैसर अब्बास रिजवी, मिर्जा अली अब्बास, असद अब्बास, जफर अब्बास, मुर्तजा हैदर, हाफिज कारी नासिरूद्दीन, आगा मेहदी एवं अदील अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728