Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दिन के उजाले में धड़ल्ले से किया जा रहा है सदर तहसील के जमुवाड व मोहम्मदपुर में अवैध खनन जिम्मेदार बने मुक दर्शक

    *दिन के उजाले में धड़ल्ले से किया जा रहा सदर तहसील के जमुआड व महमतपुर मे अबैध खनन जिम्मेदार बने मुखदर्शक* *गोरखपुर जनपद के सदर तहसील के जमुआड व महमतपुर मे अबैध खनन जोरो पर* *अबैध खनन को लेकर जिम्मेदार नही कर पा रहे कोई कार्यवाही* *जिले में चल रहा अबैध खनन का खेल* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश- गोरखपुर जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के जमुआड व महमतपुर में दिन के उजाले में ही हो रहे अवैध खनन को लेकर जिमेदारो द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है।वहीं खनन माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है।


     खनन माफियाओ द्वारा प्रशासन को गुमराह कर के ले लिया जा रहा है परमिशन।खनन के परमिशन के दौरान मानक को भी ताख पर रख दिया जाता है कोई भी खनन बंधे से लगभग 600सौ मीटर की दूरी पर होना चाहिए लेकिन खनन माफियाओं द्वारा कोई नियम को फॉलो नही किया जा रहा है।खनन माफियाओं द्वारा बंधे से सटे ही खनन किया जा रहा है वही खनन विभाग पूरी तरह से चुप है। खनन माफियाओं द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर दिन में ही किया जा रहा खनन ।वही खनन माफियाओं द्वारा आठ से दस फिट गहरा मिट्टी का खनन किया जा चुका है। रोड़ पर डम्फर गाड़ियां तेज रफ्तार में गुजर रही है यह खनन की गाड़ियों से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ता जा रहा है।वही एक तरफ जिमेदारो के सामने से गुजर रहे लोड डम्फर देखने के बाद भी मूक दर्शक बनते नजर आ रहे हैं।इतना ही नहीं अबैध खनन के चलते बांधो की भी हालत पूरी तरह से खराब नजर आ रही है बंधे जगह जगह टूट चुके हैं ग्रामीणों को भी बाढ़ का खतरा अभी से सताने लगा है। *इस बाबत जब जॉइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर नेहा बन्धु से बात किया गया तो उनका कहना था कि मामले की जानकारी हुई है जाँच करा कर हो रहे अबैध खनन रोका जायेगा और खनन माफियाओ पर कार्यवाही किया जायेगा*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728