Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सरिया चोरी कर बेचने के आरोप में दो अभियुक्त गण गिरफ्तार 11.5 टन चोरी गई सरिया बरामद

    *सरिया चोरी कर बेचने के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार, ट्रक व 11.5 टन चोरी गयी सरिया बरामद* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मय हमराह सत्यदेव, कां0 संतोष पाण्डेय व कां0 शिवम वर्मा के द्वारा मुखबिर खास कि सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 174/2023 धारा 407/411/414/120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- आमिर उर्फ टुना उर्फ शाहरुख पुत्र इजाजुल निवासी नरैचा थाना जरफरगंज जनपद फतेहपुर 2- अमरजीत पुत्र नकछेद निवासी रतवापार थाना मोहनगंज जनपद अमेठी बताया को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


     *घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी मुकदमा जो गैलेन्ट सरिया के क्रय विक्रय का कार्य करते है सूचना दिये कि दिनांक 20.03.2023 को ट्रक सं0 MH04KU9645 जिसपर 11.5 टन गैलेन्ट सरिया जिसका मूल्य करीब 7 लाख चालीस हजार को गैलेन्ट फैक्टी गीडा से लोड करके लखनऊ जाना था परन्तु गाडी माल सहित लखनऊ न पहुंचकर खाली अवस्था में अहिरवा पुलिस चौकी थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर के पास ओवरब्रीज के नीचे खड़ी है जिसे थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर पुलिस द्वारा पर लावारिस हालत में थाना चकेरी में दाखिल किया गया । वादी की सूचना पर थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर पर मु0अ0सं0 174/2023 पंजीकृत कर थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर पर लावारिस अवस्था में दाखिल ट्रक को बरामद किया गया । मुखबिर की सूचना एवं ट्रक के लोकेशन के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा जिस दुकान पर सरिया को बेचा गया था उसके मालिक को गिरफ्तार किया गया एवं उसके निशानदेही पर अभियुक्त आमिर उर्फ टुना उर्फ शाहरुख पुत्र इजाजुल निवासी नरैचा थाना जरफरगंज जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया एवं उसकी दुकान से 11.5 टन सरिया बरामद किया गया । पूछताछ विवरण- अभियुक्त आमिर उर्फ टुना उर्प शाहरुख द्वारा बताया गया कि हम लोग सरिया चुराने के बाद अमरजीत पुत्र नकछेत के विल्डीग मैटेरियल के दुकान जो रतवापार थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में स्थित है, को बेच दियें थें तथा खाली गाड़ी को कानपुर ले जाकर लावारिस हालत में छोड़ दिये थें ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728