Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईटीएम के वार्षिक उत्सव परंपरा 2023 का हुआ रंगारंग आगाज

    *आईटीएम के वार्षिक उत्सव "परम्परा -2023" का हुआ रंगारंग आगाज*| सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।आईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूसन्स , गीडा, गोरखपुर मे अप्रैल माह मे आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव “परंपरा -2023” का शुभारम्भ संस्थान के सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल एवं निदेशक डॉ एन के सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया |


    इस बार "परम्परा -2023" का थीम " *सांस्कृतिक धरोहर*"हैं और कार्यक्रम के शुभांकर का नाम " *जायश*" हैं| कार्यक्रम का शुभारम्भ पारंपरिक रूप से गणेश वंदना के साथ शुरू किया गया और इसके बाद संस्थान के छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर सेलिब्रेटी गायक के रूप मे शारिक ने अपने गीतों से शमां बांधा और कार्यक्रम मे मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया | कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ एन के सिंह ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव एवं दीक्षांत समारोह “परंपरा-2023” का आयोजन 6-8 अप्रैल के बीच होगा | तीन दिन आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे एकल गायन, युगल गीत, डांस, मेहंदी प्रतियोगिता, नाटक, हास्य, कविता,रंगोली, रामचरित मानस पर आधारित प्रतियोगिता, सांस्कृतिक अंताक्षरी, फ्लॉवर पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, फिल्मिस्तान, फेस पेंटिंग, टीशर्ट पेंटिंग, डम्बशराड तकनीकी गेम(विवेका) मे रोबो रेस, रोबोवार, आईडिया प्रेजेंटेशन, ब्रीजकृति, वेबसाइट डेवलपिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, कॉल ऑफ़ ड्यूटी, डिबग्गिंग, शार्क टैंक, नीड फॉर स्पीड, ऐड प्रो एवं खेलकूद(स्पर्धा) मे वॉलीबाल, बैडमिंटन, 100 मीटर रेस, चेस, टेबल टेनिस, फुटबॉल, बास्केटबॉल,लंबी कूद, ऊँची कूद, डिस्क थ्रोआदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा | इन सभी प्रतियोगताओं मे कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा दूसरे कॉलेज के भी छात्र -छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं |सभी प्रतियोगिताओ मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा | 6-8 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम मे भारत के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, गायक मिसबाह अली एवं ईडीएम नाईट मे शोर डीजे बेसड बैंड कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे | इस प्रतियोगिता मे प्रतिदिन आईटीएम सही विभिन्न कॉलेजो से लगभग पांच हज़ार छात्र -छात्राएं प्रतिभाग करने की उम्मीद हैं | इस अवसर पर फार्मेसी के निदेशक डॉ पी डी पंडा, डॉ नरेन्द्र सिंह, डॉ के एन मिश्रा, निधि गुप्ता डॉ आर पी सिंह, डॉ ए आर त्रिपाठी,डॉ आर एल श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार मिश्रा,विनीत राय, शालिनी सिंह,अलका श्रीवास्तव,ए के सिन्हा, ए के दास सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं समस्त छात्र -छात्राएं मौजूद रही |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728