Header Ads

ad728
  • Breaking News

    किरनबाली सिंह 34 मत अधिक प्राप्त कर बनी छितौना बुजुर्ग की ग्राम प्रधान



    मतगड़ना स्थल पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व थानाध्यक्ष गोला भारी फोर्स के साथ रहे डटे
    गोला  गोरखपुर! बांसगांव संदेश! 
    गोलाब्लॉक के ग्राम सभा छितौना बुजुर्ग में ग्राम प्रधान पद के लिए बीते दो मार्च को स्थानीय प्रशासन की देख रेख में हुए मतदान का  मतगड़ना शनिवार को गोला ब्लॉक सभागार में सुबह 8 बजे से आर ओ शिवचरण लाल व ए आर ओ नवनीत कुमार राय की देख रेख में सम्पन्न हुआ ।मतगड़ना स्थल के बाहर सेक्टर मजिस्ट्रेट पी के गुप्ता  थानाध्यक्ष गोला अश्वनी कुमार तिवारी मय भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे। मतगड़ना शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ 

    प्राप्त बिबरण के अनुसार  गोला ब्लॉक सभागार में शनिवार को ग्राम सभा छितौना बुजुर्ग में बीते दो मार्च को सम्पन्न हुये ग्राम प्रधान पद के लिए हुए मतदान का मतगड़ना आर ओ शिवचरण लाल की देख रेख में सम्पन्न हुआ । मतगड़ना स्थल पर तीनों बूथों की मतपेटियां खोली गई ।तीनो बूथों के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए थे ।तीनो कॉउंटरो पर मतगड़ना कर्मचारियों ने मतपत्र का बिधिवत गड़ना किया । अन्नू यादव को  बूथ  संख्या 161 पर 208मत,162 पर   181 मत 163 पर 154 मत मिलाकर कुल  543 मत प्राप्त हुए।वही किरनबाली सिंह को बूथ संख्या 161 पर 180 मत 162 पर  180 मत 163 पर 217 मत मिलाकर कुल 577 मत प्राप्त हुए । किरn वाली सिंह ने अन्नू यादव को 34 मत से परास्त कर छितौना बुजुर्ग  ग्राम सभा की ग्राम प्रधान बन गयी ।  तीनो बूथों पर कुल 1157 मत पड़े थे ।मतगड़ना के दौरान बुथसँख्या  161 पर  14 मत 162 पर  10 मत व 163 पर 13 मत कुल 37 मत अबैध निकले ।परिणाम 1120   बैध पड़े मतों पर आया। चुनाव जीतने के बाद किरन बाली सिंह के पति श्याम नारायण सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728