Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भक्तों की मन्नते पूरा करती है ककरही आमगाड़ा की दुर्गा माता



     गोला  गोरखपुर! बांसगांव संदेश! 


    गोलातहसील क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम सभा  ककरही के टोला आमगाड़ा (मिश्राना)में स्थापित दुर्गा माता मंदिर पर जो भी भक्त सच्चे हृदय व श्रद्धा के साथ पहुच कर मत्था टेकता है माँ उनकी मुरादे पूरा कर देती है ।माँ के दरबार मे भक्तों की भीड़ बराबर लगी रहती है ।नवरात्र के दिनोंमें  भक्तों का मेला लगा रहता है ।
    > प्राप्त बिबरण के अनुसार ककरही ग्राम सभा मे एक मजरा टोला मिश्रा लोगो का है ।जो आम गाड़ा मिश्राना के रूप प्रसिद्ध है। आम गाड़ा निवासी जब्बर नाथ मिश्रा के पास लगातार सात पुत्रियां पैदा हुई। पुत्रियों के पैदा होने पर वह काफी चिंतित हो गए।नवरात्र का समय आया ।वह माँ दुर्गा के उपासक थे ।उन्होंने माँ से मन्नते मांगी और कहा कि हे माँ अगर एक पुत्र पैदा हो जाय तो हमएक विशाल मंदिर बनवाकर आपकी मूर्ति स्थापित करेगे। माँ ने उनकी अर्ज को सुना और आठवा सन्तान के रूप में लड़का पैदा हुआ ।जिसका नाम करण उन्होंने शक्ति नाथ के रूप में दिया ।और अपनी जमीन में ही माँ का एक भब्य विशालमंदिर  बनवाकर माता की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करवाया । इस बात की भनक गांव व क्षेत्र के लोगो मे फैल गयी ।सभी लोग उस मंदिर पर माँ के दरबार मे आने लगे ।औरआकर माँ का दर्शन कर मन्नते मानते है ।मन्नते पूरा हो जाने पर आकर मन्नते पूजा पाठ कर चढ़ाते है ।माँ के मंदिर पर भक्तों की भीड़ बराबर लगी रहती है लेकिन नवरात्रि के दिनों में भक्तों का जमावड़ा लग जाता है ।मंदिर पर पूजा पाठ करने के लिए श्री मिश्र द्वारा बगल गाँव रानीपुर के पंडित प्रमोद नारायण शुक्ला  को पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया है।वह प्रतिदिन मंदिर की पूजा पाठ साफ सफाई व देखभाल करते है । माँ दुर्गा के दरबार मे जो भी भक्त आया माँ सबकी मुरादे पूरा करती है ।अब तो क्षेत्र ही नही प्रसिद्धि से अगल बगल जनपद के लोगो का भी आगमन माँ के दरबार मे होने लगा है ।कोई भी भक्त निराश हो कर नही जाता  है ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728