Header Ads

ad728
  • Breaking News

    क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने पीएम मन की बात को सुना

    क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने पीएम मन की बात को सुना सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। अपने निजी आवास पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को पीएम मन की बात को सुना।




    इस एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुरु नानक की शिक्षाओं के माध्यम से मानव सेवा को जीवन का लक्ष्य बताते हुए अंगदान के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि अंगदान करके हम किसी को नया जीवन दे सकते हैं। झारखंड की स्नेह लता ,सुरेखा यादव ,ज्योतिर्मयी मोहंती तथा तुर्की के विनाशकारी भूकंप में एनडीआरएफ के माध्यम से भारत की बेटियों द्वारा किए गए राहत कार्यों का उदाहरण देकर मातृशक्ति तथा बदलते भारत में बेटियों के पराक्रम का उल्लेख किया। महाराष्ट्र के पुणे तथा दीव में सौर ऊर्जा का उत्पादन तथा उस पर आत्म निर्भरता का भी उल्लेख किया साथ ही साथ काशी में तमिल काशी संगम और आगामी अप्रैल में गुजरात में होने वाले सौराष्ट्र तमिल संगम का उल्लेख करते हुए जयचंद्रन जी के पत्र को भी रेखांकित किया जिससे भारत की एकता तो मजबूत करने में ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता स्पष्ट हुई। असम के नायक वीर लाशिव वरफसकउन के योगदान का स्मरण करते हुए गुवाहाटी को मुगल सल्तनत से मुक्त कराने का उल्लेख किया।बदलते कश्मीर में कमल ककड़ी और फूलों की खेती की चर्चा करते हुए कुपवाड़ा में शारदा मंदिर के लोकार्पण का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री जी ने देश को नवरात्रि एवं रमजान की शुभकामनाएं देते हुए आगामी अप्रैल माह में डॉ आंबेडकर की जयंती तथा ज्योतिबा फुले की जयंती को मनाने का तथा इन महापुरुषों के जीवन से सीखने की चर्चा की।इस दौरान राम प्रताप सिंह, विकास पांडे,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, संतोष राम त्रिपाठी,त्र्यंबक नाथ उपाध्याय, पंडित जय शंकर मिश्रा बाबा गजेंद्र नाथ, साधु संत समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728