Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नियम कानून ताक पर रखकर कर रहे मिट्टी खनन

    *नियम कानून ताक पर रख कर रहे मिट्टी खनन* सहजनवां गोरखपुर बांसगांव संदेश ।हरपुर बुदहट क्षेत्र में ईट भट्ठो पर निर्माणधीन सड़कों सरकारी और गैर सरकारी भवनों में मिट्टी की पूराई अहम ज़रूरत है इसकी पूर्ति के लिए नियम और मानक ताक पर रखकर जगह जगह मिट्टी खनन किया जा रहा है ।


     नतीजा न सिर्फ राजस्व को चुना लग रहा, बल्कि मुख्य व संपर्क वाली सड़के भी खराब हो रही हैं। मिट्टी के व्यवसाय के जुड़े कारोबारी हर दिन भारी मुनाफा कमा रहे अंधेर यह है कि पुलिस जहाँ साठगांठ के कारण ऐसे वाहनो को नहीं रोकती तो वहीँ अफसर इस ओर आंख बंद किये हैं मनमानी के कारण कारोबारी धरती का सीना हर दिन छलनी कर रहे हैं । अंधेर यह है कि मिट्टी ढुलाई के लिए उन ट्रेक्टरो का उपयोग हो रहा है, जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत है। बरबाद हो जा रही सड़के राहगीर परेशान लगातर मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रालियों के आवागमन से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा हाल है ।कई सड़कें टूट जा रहीं हैं तो कई पर छह-छह इंच धुल की परत जमी है ऐसे मे सड़क से गुजरने वाले लोगो की मुसीबत बढ़ जाती है साइकिल सवार हो या बाईक सवारो के कपड़ों पर धूल जम जाती हैं और उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है ।अनन्तपुर से कटाइटिकर मार्ग कटाइटिकर से मदनपुरा मार्ग पर लगातार मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रालियों के चलने से सड़के खराब हो गई है । जिला खनिज अधिकारी कमल कश्यप ने बताया कि अवैध रूप से मिट्टी का खनन हो रहा है तो खनन माफियाओ पर कार्रवाई की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728