Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एन डी आर एफ एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर ने यूनिसेफ से आपदा प्रबंधन पर किए जा रहे कार्यों व अनुभव को साझा किया

    *एन डी आर एफ एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर ने यूनिसेफ से आपदा प्रबंधन पर किए जा रहे कार्यों व अनुभव को साझा किया*

     
     
    जनपद गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर *यूनिसेफ (भारत इकाई)* के आपदा प्रबंधन चीफ, *मिस्टर टॉम वाइट* एवम यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के चीफ *मिस्टर जकारी एडीएम* एवं *डॉ* *उर्वशी चंद्रा* फील्ड ऑफिस यूनिसेफ यूपी एवं *मिस्टर घनश्याम* कंसल्टेंट यूनिसेफ यूपी
     *राजेश कुमार सिंह* एडीएम   (एफआर) सीईओ डीडीएमए गोरखपुर

     जनपद गोरखपुर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में विगत 4 वर्षों से आपदा प्रबंधन न्यूनीकरण पर कार्य कर रही है। आपदा न्यूनीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों को गति प्रदान करने तथा ग्राम स्तर पर किए जा रहे कार्यों के निरीक्षण हेतु यूनिसेफ टीम ने एनडीआरएफ कैंप का भ्रमण किया।

    इसी क्रम में दिनांक14/03/2023 को टीम एनडीआरएफ कैंप के साथ समन्वय बैठक हुआ। जिस समन्वय मीटिंग में एनडीआरएफ के अधिकारि  *उप कमांडेंट* *संतोष कुमार* द्वारा भारतीय परिप्रेक्ष्य में आपदा प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई विभिन्न आपदाओं पर में किए गए राहत एवम बचाव कार्यों का अनुभव को साझा किया गया जिसमें विषम परिस्थितियों में एनडीआरएफ के जवानों द्वारा किस प्रकार बचाव का  कार्य किया जाता है साथ ही साथ विभिन्न आपदाओ में अलग-अलग प्रकार के उपकरण का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है इसका एक प्रदर्शनी भी एनडीआरफ कैंपस,चरागांवा में लगाया गया।

    यूनिसेफ टीम ने एनडीआरएफ द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728