Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ ग्रामीण मिनी स्टेडियम में हुआ सम्पन्न


    गोला गोरखपुर !
    बांसगांव संदेश! 
    सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ बांसगांव का आयोजन सोमवार को ग्रामीण मिनी स्टेडियम बड़हलगंज में  किया गया
    कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि  सांसद कमलेश पासवान व विशिष्ट अतिथि  विधायक  राजेश त्रिपाठी  रहे।, इस महाकुंभ खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में  कबड्डी फुटबॉल और कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,।

     कबड्डी विधा महिला एवं पुरुष वर्ग  दोनों मे से ग्रामीण मिनी स्टेडियम बड़हलगंज की टीम विजेता एवं नेशनल इंटर कॉलेज बड़हलगंज की टीम उपविजेता रहे फुटबॉल विधा पुरुष वर्ग में ग्रामीण मिनी स्टेडियम बड़हलगंज की टीम विजेता तथा कोलकाता की टीम उपविजेता रही, फुटबॉल महिला वर्ग में महुआपार की टीम विजेता जबकि  ग्रामीण मिनी स्टेडियम बड़हलगंज की टीम उपविजेता रहीं, एथलेटिक्स विधा में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में संजय प्रजापति प्रथम, बालिका वर्ग में मधुबाला प्रथम,  800 मीटर दौड़ में  सचिन प्रथम बालिका वर्ग में मधुबाला प्रथम, जबकि 400 मीटर में  सुकेश प्रथम  जबकि  महिला वर्ग में रितु भारती प्रथम, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में इमरान प्रथम जबकि महिला वर्ग में प्राची प्रथम, 100 मीटर दौड़ में सुकेश निषाद प्रथम जबकि महिला वर्ग में प्राची आर्या प्रथम रही
     कुश्ती महिला वर्ग में 60 किलोग्राम भार वर्ग में मिश्रा प्रथम ज्योति द्वितीय, 40 किलोग्राम भार वर्ग में निशा सोनकर प्रथम संजना निषाद उप विजेता रही

     बालक वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में इंद्रेश मौर्या विजेता जबकि मोनू यादव को उप विजेता रहे, 55 किलोग्राम भार वर्ग में अजय पाल विजेता अनुराग उपविजेता रहे., 60 किलोग्राम भार वर्ग में नासिर विजेता जबकि शिवम मौर्या उप विजेता रहे इसी तरह 65 किलोग्राम भार वर्ग में मुकेश विजेता शीतल उपविजेता रहे उक्त अवसर पर स्टेडियम प्रभारी स्टेडियम प्रभारी सर्वेश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशीष सिंह विनोद चौधरी सुनील गुप्ता अरुण कुमार सिंह अमित कुमार सिंह रहे। जबकि विभिन्न विधाओं के मुख्य निर्णायकों  में फुटबॉल के लिए बबलू आजाद, कबड्डी के लिए श्री प्रकाश राय एवं गरिमा यादव एथलेटिक्स के लिए संजीत कुमार   रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728