Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईटीएम द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

    | आईटीएम द्वारा वार्षिक वैश्विक विज्ञान थीम पर आधारित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर मे क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के तत्वाधान मे कक्षा 9, कक्षा 11 एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के द्वारा वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान थीम परआधारित जनपद स्तरीय विज्ञानं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लबगोरखपुर एवं क्षेत्रीय विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी केंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के तत्वाधान मे आयोजित किया गया | 


     मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल (आईएएस ) सीइओ गीडा, गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि जिलाविद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने विद्यार्थियों के द्वारा तैयार किये गये मॉडल का निरीक्षण किया और सम्बंधित मॉडल को लेकर छात्रों से सवाल जबाब किये |इस प्रतियोगिता मे राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, ए डी गर्ल्स इंटर कॉलेज, नवल्स अकादमी, सेंट लॉरेंस, सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज,आईटीएम, बुद्धा, केआईपीएम विभिन्न माध्यमिक स्कूलों, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के लगभग 30 से अधिक कॉलेजो ने प्रतिभाग किया | इस प्रतियोगिता मे इन स्कूलों और कॉलेजो के द्वारा लगभग 50 से अधिक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिसमे टेलिस्कोप, स्मोक आब्जर्वर, मल्टीफंक्शनल व्हील चेयर, मोनो व्हील इलेक्ट्रिक साइकिल, वाइ-फाई गन आदि मॉडल प्रमुख रहे | कार्यक्रम के उपरांत निर्णायक मण्डल के द्वारा सबसे अच्छे तीन मॉडल को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमे माध्यमिक स्कूल वर्ग मे प्रथम स्थान पाने वाले अंजलि यादव, एम पी इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान पाने वाले अंजलि मिश्रा सेंट लॉरेंस स्कूलों , और तृतीय स्थान पाने वाले शिवप्रिया ब्लॉसम सीनियर सेकेंडरी को क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया और इंजीनियरिंग वर्ग मे प्रथम स्थान पर दिग्विजय यादव आईटीएम गीडा, द्वितीय स्थान पर हर्ष मिश्रा बीआईटी गीडा एवं तृतीय स्थान पर विनम्रता केआईपीएम गीडा रहे | मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते होते कहाँ कि इस तरह के प्रदर्शनी के आयोजन से ग्रामीण परिवेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता हैं, छात्रों ने जो मॉडल प्रस्तुत किये हैं वो निश्चित रूप से आने वाले समय मे समाज के लिए उपयोगी साबित होंगे | विशिष्ट अतिथि ने कहाँ कि जिला स्तर पे आयोजित इस प्रदर्शनी मे छात्रों ने नवाचार और नई तकनीकी पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किये वो बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय रहा हैं, ऐसे प्रदर्शनी विद्यालय स्तर पर भी आयोजित किया जाना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिले | मुख्य वक्ता के रूप मे दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. आर डी ओझा पूर्व विभागाध्यक्ष भौतिकी विज्ञान रहे और उन्होंने कहा कि आजकल की युवाओं के पास पर्याप्त अवसर और संसाधन हैं, जो इनका सदुपयोग करके समाज के लिए बहुत से लाभकारी और कल्याणकारी कार्य कर सकते हैं | संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने कहा कि नवाचार के तहत हमारे संस्थान मे स्थापित सेल के द्वारा विज्ञान एवं आधुनिक तकनीकी पर आधारित कई मॉडल संस्थान के छात्रों द्वारा बनाया गया हैं और आगे भी संस्थान इस दिशा मे छात्रों का सहयोग कर रही हैं और समझा के लिए जरुरी और सुविधाजनक यंत्र तैयार किये जायेंगे| अंत मे वीरबहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के प्रभारी और विज्ञान अधिकारी महादेव पाण्डेय ने कार्यक्रम मे आये हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम विहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल,डॉ आर पी सिंह, डॉ के एन मिश्रा डॉ खालिद हसन, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, दीप्ति ओझा, विनीत राय, शालिनी सिंह, सीमा रानी,राम गोपाल, राजकिशोर यादव, ए के दास, ए के सिन्हा सहित शिक्षकगण एवं सभी छात्र -छात्राएं मौजूद रहे|

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728