Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।एन ईआर गोरखपुर ने सी आई एस एफ झारखंड को हराया

    एनईआर गोरखपुर ने सीआईएसएफ झारखंड को हराया

    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।63 वीं बाबा शक्ति सिंह मेमोरियल राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता


    गगहा/गोरखपुर I प्रतियोगिता के दूसरे दिन नॉर्दन रेलवे दिल्ली में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। एकतरफा मुकाबले में कंबाइन हॉस्टल को 3-0 से हरा दिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में इंडियन नेवी में गुजरात स्टेट को हराकर जीत की शुरुआत किया । जूनियर हाई स्कूल के मैदान में 63 वीं बाबा शक्ति सिंह स्मारक राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

    *कंबाइन हास्टल बनाम नार्दन रेलवे दिल्ली*

    पुरुष वर्ग का पहला मैच अनुभव और जोश का रहा । जहां नार्दन रेलवे दिल्ली में अनुभवी खिलाड़ी हैं, वही कंबाइन हॉस्टल में जोश से भरपूर खिलाड़ी । नार्दन रेलवे अनुभव का लाभ उठाते हुए लगातार तीनों से 25 - 17, 25 - 17 व 25 - 16 से जीत लिया। इस मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ. प्रभुनाथ सोनकर थे।

    *इंडियन नेवी बनाम गुजरात स्टेट*

    पुरुष वर्ग का दूसरा मैच इंडियन नेवी और गुजरात स्टेट के बीच खेला गया । इंडियन नेवी ने एक तरफा मुकाबले में गुजरात स्टेट को 25 - 11, 25 - 14 व  25 - 20 से हरा दिया । इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ बलराम भट्ट थे ।

    *सीआईएसएफ झारखंड  बनाम एनईआर गोरखपुर*

    सीआईएसफ झारखंड और एनईआ गोरखपुर के बीच तीसरा मैच खेला गया । तीसरा मैच बहुत ही रोमांचक रहा । पहला सेट एनईआर गोरखपुर में 25 - 22 से जीता , दूसरा सेट का कांटे का रहा, अंत में एनईआर गोरखपुर ने बहुत संघर्ष के बाद 27 - 25 से जीता। तीसरा सेट एनईआर ने आसानी से 25 -19 से हराकर मैच को जीत लिया । इस मैच के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. विमलेश पासवान थे।

    *एलपीएन बनाम हरियणा*

    चौथा मैच बहुत रोमांचक रहा। पहला और दूसरा सेट हरियाणा ने 25 - 21 और 25 - 13 से जीता । तीसरे और चौथे सेट में एलपीएन दिल्ली ने वापसी करते हुए 25 -19 व 25 -20 से जीतकर स्कोर 2-2 बराबरी पर ला दिया । पांचवां निर्णायक सेट कांटे की टक्कर में हरियाणा ने 15-13 से आईपीएन को हराकर जीत दर्ज की । इस मैच के मुख्य अतिथि प्रबंधक अजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया थे । प्रख्यात भजन गायक नंदू मिश्रा ने भी मैच का आनंद लिया । उद्घघोषक हाजी सादिक अली, धमेन्द्र सिंह व सरितेष मिश्रा थे । इस मौके पर भाजपा नेत्री कुमकुम सिंह, भाजपा नेता विकास सिंह, लालू सिंह, बेचन गौड, प्रवीण सिंह, अतुल सिंह, अभिनय सिंह, के डी भट्ट, मनोज सिह आदि मौजूद थे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728