Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे का आश्वासन Gdce का पूरा पैनल जल्द घोषित होगा -अमरजीत प्रसाद


    महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे का आश्वासन Gdce का पूरा पैनल जल्द घोषित होगा। अमरजीत प्रसाद

    गोरखपुर। स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (SRBKU) पूर्वोत्तर रेलवे का एक प्रतिनिधिमंडल जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद के नेतृत्व में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्रवीर रमन जी से मिला।

    महाप्रबंधक महोदय को कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद ने कहा कि गोरखपुर जोन में GDCE परीक्षा दो चरणों में सम्पन्न हुआ। जिसका पहला चरण दिसम्बर 2018 एवं दूसरा चरण मई 2019 तक पूरा करा लिया गया। लेकिन अभी तक इसका पूरा पैनल जारी नही किया गया है। इस सम्बन्ध में महाप्रबंधक महोदय ने सकारात्मक जवाब देते हुए यथाशीघ्र Gdce का पूर्ण पैनल जारी करने का आश्वासन दिया।

    यूनियन की मांग पर महाप्रबंधक ने ट्रेड टेस्ट/सुयोग्यता परीक्षा पदोन्नति कोटे के तहत सृजित होने वाले पदों हेतु ट्रेड टेस्ट कैलेंडर, प्रत्येक वर्ष वरीयता सूची प्रकाशित करने एवं रिक्त हुए पदों को भरने के सम्बन्ध मौजूद अधिकारियों को आदेश दिया।
    लगातार कर्मचारियों के द्वारा आ रही कैंटीन की खाने-पीने सामानों में अव्यवस्था एवं जर्जर हो चुके रेल आवासों को जोनल अध्यक्ष ने महाप्रबंधक महोदय के सामने प्रमुखता से रखा। 
     सभी विषयों पर महाप्रबंधक महोदय ने बहुत ध्यान से सुना और कैटिंन की व्यवस्था को दुरुस्त करने व आवासों का मरम्मत हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किये। आज ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रमोद गौतम, कैलाश विश्वकर्मा, महेश पासी, दिनेश यादव, रामसिंह मौर्य, शैलेष कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार, कपिल साहनी उपस्थित थे।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728