Header Ads

ad728
  • Breaking News

    केआईपीएम में 10 दिवसीय "केपीएल -2023 का शुभारंभ

    केआईपीएम में 10 दिवसीय "केपीएल-2023" का शुभारंभ सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। केआईपीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर के प्रांगण में 10 दिवसीय "केपीएल-2023" क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मुख्यअतिथि श्री आरडी सिंह, चेयरमैन, केआईपीएम गीडा गोरखपुर के द्वारा किया गया इस क्रिकेट प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीकॉम, डिप्लोमा इत्यादि के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाया गया 13 टीम क्रमशः किंग मेकर्स, सीएसके डिप्लोमा, द चैलेंजर्स, द वारियर, मैकेनिकल रॉकस्टार, मैक टाइटन, ब्लैक राइडर्स, टेक टाइगर, इसी लाएन, बी फॉर्म किंग, आईटी रॉयल्स, सीएसके बीटेक, डिप्लोमा मेलाडार्स के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उपरोक्त "केपीएल-2023" के शुभारंभ मैच में किंग मेकर एवं सीएसके डिप्लोमा टीम के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ जिसमें किंग मेकर टीम ने विजय हासिल की। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री आर डी सिंह ने उपस्थित सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया तत्पश्चात उपस्थित छात्र छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा की इस तरह का प्रतियोगिता हमेशा होना चाहिए जिससे तकनीकी के क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं खेलकूद के क्षेत्र में भी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और वे अपनी मंजिल को प्राप्त कर सके। 


    इस मौके पर केआईपीएम के सचिव श्री विनोद सिंह, निदेशक फार्मेसी डॉक्टर जे एन मिश्र, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ एसके पाठक, निदेशक मैनेजमेंट डॉ दीपक श्रीवास्तव, अपर निदेशक डॉक्टर जाहिद रियाज खान, सह निदेशक प्रोफ़ेसर पीसी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉक्टर जयवीर प्रताप सिंह, श्री आर के पांडे, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर इंजीनियर पवन सेन, प्लेसमेंट अधिकारी श्री संजय गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728