Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईटीएम मैं 12 में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

    आई0टी0एम0: 12वें दीक्षान्त समारोह का हुआ आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।आई0टी0एम0 गीडा गोरखपुर में आयोजित 12 वें दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति एवं अध्यक्ष शोध एवं विकास आईजीएल प्रो0 आर के खाण्डल , विशिष्ट अतिथि बिज़नेस डेवलपमेंट हेड आईजीएल गोरखपुर एस के शुक्ला, अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया,उपाध्यक्ष जे पी अग्रवाल, सचिव श्री श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल एवं निदेशक डाॅ0 एन0 के0 सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 


    संस्थान के प्रबन्धतन्त्र द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। दीक्षांत समारोह kee शुरुआत संस्थान के कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय के नेतृत्व मे विद्वत परिषद् की शोभा यात्रा से शुरू की गयी| समारोह में सत्र 2020-21 एवं 2021-22 में उत्तीर्ण अलग-अलग विभागों के छात्र-छात्राओं को उपाधि, मेडल एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2020-21 बैच मे सम्मानित होने वालों में एम0बी0ए0 की पल्लवी शाही को स्वर्गीय आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, सिविल इंजी0 के शिव कुमार सिंह को स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजी0 के रैना श्रीवास्तव को स्वर्गीय बनवारी लाल मातनहेलिया मेमोरिल स्वर्ण पदक, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन के आदर्श कुमार सिंह को स्वर्गीय चन्दा देवी अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, मैकेनिकल इंजी0 के विमलेश यादव को स्वर्गीय मदनलाल मातनहेलिया मेमोरियल स्वर्ण पदक एवं बी0फार्म0 के हर्षिता वर्मा को स्वर्गीय मोहिनी देवी अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक एवं 2021-22 बैच मे सम्मानित होने वालों में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा मे पूरे प्रदेश मे चौथा स्थान प्राप्त करने वाली एम0बी0ए0 की प्रिया पाल को स्वर्गीय आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक एवं पूरे प्रदेश मे नौवां स्थान प्राप्त करने वाले मैकेनिकल इंजी0 के राजीव मणि त्रिपाठी को स्वर्गीय मदनलाल मातनहेलिया मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया गया इसके अलावा सिविल इंजी0 के सत्यम जायसवाल को स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजी0 के यशवी श्रीवास्तव को स्वर्गीय बनवारी लाल मातनहेलिया मेमोरिल स्वर्ण पदक, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की नेहा गोंड को स्वर्गीय नारायणी देवी अग्रवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन के आकांक्षा श्रीवास्तव को स्वर्गीय चन्दा देवी अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, एवं बी0फार्म0 के सौरभ जायसवाल को स्वर्गीय मोहिनी देवी अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। मेधावियों को सम्मानित करने के बाद मुख्य अतिथि प्रो आर के खाण्डल ने कहा कि संस्थान के छात्र जिस तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे ये निश्चित हो गया हैं कि आने वाले कुछ वर्षो मे ये संस्थान एक नया आयाम स्थापित करेगा | उन्होंने कहा सनातन संस्कृति को अपनाकर और उससे सीख कर आप अपने जीवन के सभी मुश्किलों का सामना आसानी से कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि स्वयं स्वावलम्बी होकर, आत्मनिर्भर बनकर खुद को स्वस्थ्य और संगठित रखे | विशिष्ट अतिथि एस के शुक्ला ने कहा की जीवन अपने आप मे एक चुनौती हैं और इस चुनौतियों का सामना आप अपने समय का सही उपयोग कर एवं कठिन परिश्रम के माध्यम से कर सकते हैं | इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ0 एन0 केे0 सिंह ने संस्थान की प्रगति आख्या प्रस्तुत किया एवं उपाधि धारक विद्यार्थियों को शपथ दिलायी। निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि एवं प्रबन्धतन्त्र के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। सांस्कृतिक संध्या मे भारत के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने चिर परिचित किरदार रतन नूरा के माध्यम से सबको खूब हंसाया और और ठहाके लगवाए | बॉलीवुड गायक मिसबाह अली ने अपने सुरीले गीतों के माध्यम से सबका भरपूर मनोरंजन कराया | इस अवसर पर फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 पी0 डी0 पाण्डा,डॉ डॉ आर पी सिंह, डॉ के एन मिश्रा, डॉ निधि गुप्ता, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ आर एल श्रीवास्तव, कुलसचिव डाॅ0 एस0 के0 पाण्डेय कुलसचिव, डाॅ0 मनोज कुमार मिश्रा,के एन प्रसाद उप-कुलसचिव, दीप्ती ओझा,विनीत राय,डॉ संत प्रसाद, आशुतोष राव, डॉ निवेदिता लाल, आशुतोष पाण्डेय, शालिनी सिंह, डॉ अलका श्रीवास्तव,डॉ राम्या सिंह, सोमनाथ सिंह, सुजाता दास, प्रदीप कुमार चौधरी,सीमा नेहा, प्रतिभा गरिमा मिश्रा, ए के दास, ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728