Header Ads

ad728
  • Breaking News

    3.38 से मॉडल गांव में विकसित होगा सहजनवा ब्लाक का बुदहट गांव

    *3.38 लाख से मॉडल गाव में विकसित होगा सहज़नवा ब्लाक का बुदहट गाव* *अपर मुख्य सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निदेशक को भेजी कार्ययोजना* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के अंतर्गत ओडीएफ के स्थायित्व एवम ओडीएफ प्लस की गतिविधिओ को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए गोरखपुर जिले में सहज़नवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बुदहट का चयन मॉडल गाव के लिए किया गया है। इसके लिए कार्यदाई संस्था (आर0सी0यू0ई0एस0) ने बुदहट गाव की कार्ययोजना (डीपीआर) बनाकर अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को भेजी थी । अपर मुख्य सचिव ने इसके लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक को पत्र लिखा था, जिस पर विभाग द्वारा 13 अप्रैल को 3.38 लाख की वित्तीय स्वकृत मिली है, जिसे तीन समान किश्तों में खर्च किया जाएगा बताते चले कि सहज़नवा ब्लाक का बुदहट ग्राम पंचायत ब्लाक की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। जिसकी आबादी लगभग 6 हजार है। ग्राम पंचायत में प्रतिदिन लगभग 413 किलो सॉलिड वेस्ट एकत्रित होता है। संस्था द्वारा बनाई गई कार्ययोजना में एक ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण होगा, वही गाव के 9 मजरो पर 25 वर्मी कम्पोस्ट, 45 सोक पिट, 50 सील्ड चैंबर सहित नाली पाइप लाइन का निर्माण किया जाएगा। 


    वही इन कार्यो के लिए जल्द से जल्द निविदा निकलवाकर कार्य शुरू करवाने की जिम्मेदारी विभाग को दी जा रही है। मॉडल गाव चयनित होने पर ग्राम प्रधान संजय शुक्ला ने इसके लिए राज्य सलाहकार (टेक्निकल) राजेश दूबे, आर0सी0यू0ई0एस0 संस्था के निदेशक ए के गुप्ता और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728