Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डिटॉल से बनेगा स्वस्थ इंडिया

    डिटॉल से बनेगा स्वस्थ इंडिया। स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करना सभी का कर्तव्य। प्रदीप शुक्ला। सहजनवा गोरखपुर बांसवाड़ा संदेश। गुरुवार को रेकिट एवं प्लान इंडिया के सहयोग से विकासखंड पिपरौली के प्राथमिक विद्यालय कालेसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि डैटोल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम से बच्चों में स्वच्छता के प्रति एवं दैनिक व्यवहार में परिवर्तन आयेगा। बच्चों में व्यक्तिगत, स्कूलों, घरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना जरूरी है।


    ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव कहा कि जीवन के शुरूआती चरण में बच्चों को जो अनुशासन मिलता है, उसी का अनुसरण कर बच्चे आगे बढ़ते हैं। आने वाले 25 साल देश का अमृतकाल के होंगे, आज के ये बच्चे 25 साल बाद देश के कर्णधार होंगे।खंड शिक्षा अधिकारी विजय ओझा ने स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों से कार्य करने की अपील की। संस्था के डिस्ट्रिक्ट रंजीत कुमार ने बताया कि प्लान इंडिया रैकेट के सहयोग से डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत जनपद के 1000 विद्यालयों के स्वच्छता शिक्षक का कार्यक्रम विगत 6 वर्षों से संचालित कर रही है। इस कार्यक्रम में रेनू सिंह,मंजू देवी, रिनेशा सिंह,सरोज सिंह,विनय सिंह,जनार्दन श्रीवास्तव,अजय यादव,चंद्रकुमार सिंह चंदन,धर्मराज गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इनसेट। स्वच्छता अपनाकर बीमारियो को दूर किया जा सकता है- डाक्टर खालिद हसन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था,जिसमे 107 ग्रामीणों को चिक्तसीय सलाह और दवाएं दी गई। डाक्टर खालिद हसन ने कहा की स्वच्छता अपनाकर बीमारियो से बचा जा सकता है,गावो में संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई कराई जा रही है।सभी ग्रामीणों इसमें सहयोग करना चाहिए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728