Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एनडीआरएफ ने चलाया गोरखपुर के राम घाट पर आपदा पर आधारित जागरूकता अभियान

    एनडीआरएफ ने चलाया गोरखपुर के राम घाट पर आपदा पर आधारित जागरूकता अभियान




     *गोरखपुर* .एनडीआरएफ की टीम  राम घाट के  बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा मित्र,आपदा सखी, स्वयंसेवक गोरखपुर विश्वविद्यालय के आपदा प्रबंधन के डिप्लोमा के छात्र एवं छात्राएं सभी को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली  सावधानियों व किए जाने वाले उपायों की जानकारी देने के साथ ही उसका  अभ्यास भी एनडीआरएफ के टीम द्वारा दिखाया गया।
    11वीं एनडीआरफ के *उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में राहत व बचाव कार्य हेतु रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी)   गोरखपुर के *उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार* के कुशल दिशा निर्देशन में *कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर  गोपी गुप्ता* के नेतृत्व में  मास्टर प्रशिक्षकों को उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार एवं उनकी टीम ने बाढ़ जैसी आपदाओं से बचाव के लिए आपदा से पूर्व दौरान व बाद में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देने के साथ बाढ़ के दौरान जीवन सुरक्षा हेतु स्थानीय संसाधनों से निर्मित घरेलू समान के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका व डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने का तरीका सिखाया, रक्षक जैकेट को पहनने का तरीका तथा दूषित जल को घर पर फिल्टर करने का तरीका, सांप काटने पर दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा भूकंप भूस्खलन जैसी आपदाओं से घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा सीपीआर का प्रशिक्षण के बारे में बताया गया इस दौरान वहां पर डीडीएमए  से आपदा विशेषज्ञ गौतम  गुप्ता एवं  अंकित , राणा प्रताप सिंह, रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार एवं अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728