Header Ads

ad728
  • Breaking News

    संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की तालाब में मिली लाश

    संदिग्ध परिस्थितियों में युवक कि तालाब में लाश मिली पिपरौली सहजनवां बासगांव सदेश अमित सिंह की रिपोर्ट गीडा थाना के मल्हीपुर गांव के गुमउआं तालाब में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के एक युवक की लाश बरामद हुई, यह हत्या है या आत्महत्या इस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर सहजनवां तहसील के नायाब तहसीलदार अमित कुमार सिंह,गीडा एसएचओ मदन मोहन मिश्र और पिपरौली चौकी इंचार्ज आलोक कुमार राय मय फोर्स पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस की तफ्तीश जारी है। 


    चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताते चलें कि मल्हीपुर गांव के रामानंद विश्वकर्मा (26) पुत्र रामप्रीत विश्वकर्मा जो दुबई में रहकर मजदूरी किया करते थे। विगत 6 अप्रैल को यह वापस घर आए । वृहस्पतिवार रात को खाना पीना खाकर सोने चले गए। आधी रात के बाद अचानक पत्नी देखी तो यह बिस्तर पर नहीं थे ।धीरे-धीरे सुगबुगाहट का दौर शुरू होने लगा। जब सुबह तक वह घर नहीं आए तो परिजन ग्रामीणों की मदद से अगल बगल में ढूंढने लगे। सुबह 6:00 बजे इनका भांजा गांव के बगल में गुमउआ तालाब में इनके शव को देखा। शव पर गले के पास खरोंच का निशान था, नाक से भी खून बह रहा था। अचानक तालाब में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक रामानंद विश्वकर्मा दो भाइयों में सबसे छोटे थे इनकी चार बहने भी हैं ,सभी की शादी हो चुकी है। 2 वर्ष पूर्व इनकी शादी बुढ़िया बारी (जगत बेला) में हुई थी। शादी के 1 महीने बाद यह दुबई कमाने चले गए थे। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में गीडा एसएचओ मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस जांच कर रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728