Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भव्यता के साथ मनाया गया श्री चित्रगुप्त जी व् प्रभु हनुमान जी का प्रकट उत्सव



    भव्यता के साथ मनाया गया श्री चित्रगुप्त जी व्  प्रभु हनुमान जी का प्रकट उत्सव 



    * मां अकलेश व् कायस्थ रत्न, लोकप्रिय समाजसेवी राजनेता रहे डा अशोक जी के स्मृति में असहायो में बटे जीवन उपयोगी सामग्री....

    गोरखपुर, 6 अप्रैल। राष्ट्रीय सेवा परिषद, मां अकलेश शक्ति सदन परिवार व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में  आज यहाॅं गोलघर स्थितएस.पी.पी.डी.स्कुल परिसर स्थित सभागार में भारी संख्या में उपस्थित चित्रांश परिवारों ने भगवान श्री चित्रगुप्तजी महाराज व् प्रभु हनुमान जी के प्रकट उत्सव पर की वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सभी  परिवारों के सदस्यों ने कलम-दावात की विशेष पूजा भी की व  हवन ,आरती ,प्रसाद वितरण भी  किया गया।
             इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्तजी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शोडश पूजन किया गया। कायस्थ समाज के भारी संख्या में चित्रांश परिवारों ने हिस्सा लिया। तत्पष्चात् प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। पूजा-अर्चना के बाद  सभागार में समस्त चित्रांष परिवारों द्वारा सामूहिक रूप से काम दवात की भी पूजा की गयी। जिसके बाद में सभी ने भगवान श्री चित्रगुप्तजी की प्रतिमा के समक्ष अर्पित कर दिया। इसके बाद सामूहिक रूप से हवन और महाआरती का कार्यक्रम भक्तिपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ। अन्त में सभी लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण हुआ। ” सामूहिक पूजन, हवन , महाआरती व प्रसाद वितरन “ उपरान्त आस-पास के मन्दिर¨ के समीप अपने पूर्वजों, मां अकलेश व कायस्थ रत्न लोकप्रिय राजनेता व समाजसेवी स्व.डॉ अशोक जी  की स्मृति में असहायो मे  फल व मिठाई आदि बाटी गई।
             इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रख्यात समाजसेवी  श्री दुर्गा प्रसाद (बाबू जी), ई .प्रदीप कुमार  (दूरसंचार एवं टेलीकॉम ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसिपल, पूर्वोत्तर रेलवे )व डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज) ,रेलवे एक्टिविस्ट इं.रंजीत कुमार व मांगरिंश समूह के मुखिया इं. संजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जहाॅं तक कायस्थ समाज की बात है, इस समाज ने आरंभ  से ही अपनी क्षमता व प्रतिभा से पूरे राष्ट्र को सषक्त बनाने की कोशिश की है और कभी अपने लिए संघर्ष का रास्ता नहीं चुना बल्कि  देश के विकास में अपना हर सम्भव योगदान करता रहा व सर्व समाज को लेकर चला है यह समाज I समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे सहायता पहुंचे यही सोच  रहती है l
    पावन अवसर पर आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत मंजीत कुमार (सप्पू बाबू) व आभार इंजी. अनुभव ने व्यक्त किए l आज के कार्यक्रम का सफल संचालन ई रंजीत कुमार नेकिया ।
    इस अवसर परश्री अरुण ब्रह्मचारी, डॉक्टर मेजर अमित श्रीवास्तव , डॉ किरण, अर्चना, डॉ. विभा, निवेदिता, अनीता ,मनीषा अरुण जी श्रीवास्तव, निर्मल, अविनाश , सूर्यभान, मनीष चन्द ,अविनाश कुमार,अनिकेत जी कृष्णकांत जी ,अनिल जी ,,डाॅ0 पी़0सी0श्रीवास्तव,प्रसिद्व चिकित्सक डाॅ0 प्रभात,मंजीत कुमार, इंजीनियर अनुभव  जी,पंकज वर्मा, राम नरेेश , इं0 संजय, अमित, वेद प्रकाश श्रीवास्त सहित भारी  संख्या में हर वर्ग हर तबके के लोग उपस्थित थे l

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728