Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गौ आधारित श्री अन्न खेती कर मानवता को बचाएं : धर्मेंद्र सिंह पालीवाल


    गौ आधारित श्री अन्न खेती कर मानवता को बचाएं : धर्मेंद्र सिंह पालीवाल


    गौ आधारित प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न अभियान के अंतर्गत विनोद शर्मा के अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

    गोरखपुर। सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न जनजागरण अभियान के अंतर्गत विकास खंड सरदार नगर के ग्राम सभा गौनर विशुनपुरा में किसान मोर्चा के जिला मंत्री धर्मेन्द्र सिंह पालीवाल मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि जब से भारत में हरित क्रांति का आगमन हुआ है तब से रासायनिक उर्वरकों, हानिकारक कीटनाशकों हाइब्रिड बीजों के अंधाधुंध उपयोग एवं भूजल के अत्याधिक दोहन के फलस्वरूप हमारे खेत ऊसर हो रहे हैं, जल स्तर तेजी से गिर रहा है, खेत का हलवाह किसान मित्र केंचुआ गायब हो गया है। अत्याधिक रासायनिक उर्वरकों, हानिकारक कीटनाशकों, हाइब्रिड बीजों के प्रयोग से हमारा अन्न जहरीला हो गया है, जिसको खाकर हम कैंसर, बी०पी०, ब्लड शुगर, किडनी व हृदय रोग आदि से पीड़ित हो रहे हैं, यहाँ तक कि गाय भैंस और माँ के दूध में भी जहर पाया जाने लगा है। अंतः हम सबको भारत की मिट्टी और जनमानस का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए हमारे पूर्वजों द्वारा पूज्य गौ माता पर आश्रित होकर गौ-आधारित खेती करनी होगी, तभी हम सुरसा की तरह मुँह फैलाए हरित क्रांति के नाम पर कंपनियों के इस जाल से निकलकर भारत की मिट्टी और मानवता को बचाने का कार्य कर सकेंगे। कार्यक्रम मे विनोद शर्मा मंडल अध्यक्ष सरदारनगर , रामेश्वर मल्ल, संजय तिवारी, अविनाश सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि सरदार नगर, घनश्याम गुप्ता, सतिराम निषाद, कैलाश निषाद , दिनेश कुमार, गनेश वर्मा, राकेश निषाद, रामसकल चौधरी, सुदर्शन निषाद, संजय पाण्डेय, दीनानाथ सिंह, अनूप चौधरी, संतोष सिंह, राधे सिंह उपेंद्र सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728