Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पूर्वांचल के विकास पुरुष थे स्व 0 स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह- इंजीनियर आरडी सिंह

    पूर्वांचल के विकास पुरुष थे स्व. वीर बहादुर सिंह - ई आर.डी.सिंह सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीर बहादुर सिंह के 35 वी पुण्यतिथि पर आज चारुचंद्रपुरी स्थित के.आई.पी.एम सिटी कार्यालय पर आशुतोष शिक्षा एवं सेवा संस्थान द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य महेंद्र मोहन तिवारी जी की अध्यक्षता मे हुआ । इस अवसर पर मौजूद तमाम विशिष्टजनो ने स्व. वीर बहादुर सिंह जी को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सामाजिक कार्यो को याद किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे के.आई.पी.एम कालेज के चेयर मैन ई.आर.डी.सिंह ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी बदहाली से जूझते अति पिछड़े पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास व खुशहाली का सपना स्व. वीर बहादुर सिंह ने बुना, बेहद गरीब किसान परिवार में पैदा होने के नाते किसान, मजदूर और नौजवानों के बेरोजगारी की पीड़ा से बखूबी वाकिफ वीर बहादुर सिंह ने यहां के किसान-मजदूर की खुशहाली, नौजवान के हाथ में काम के ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने को अपना जीवन ध्येय बना लिया था। अध्यक्षता उद्बोधन करते हुए श्री महेंद्र मोहन तिवारी ने कहा कि स्व वीर बहादुर सिंह जी ने सरकारी नलकूपों का जाल बिछाया और सुदूर दक्षिण हरिहरपुर जैसे गांव में पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए जैविक औषधि उत्पादन संस्थान, खजनी में कम्बल कारखना व उद्योगों का जाल बिछाने के लिये सहजनवा इलाके में गीडा की नींव डाली।


    विशाल रामगढ़ झील को वैश्विक स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था।ये कुछेक काम बानगी भर हैं। वैसे तो जिले में जिधर देखेंगे वीरबहादुर सिंह का सपना आपको उनकी याद दिलाता मिलेगा,वो सही मायने मे पूर्वांचल के विकास पुरुष थे। इस दौरान ई. अभिजीत पाठक, विनोद पांडेय, अधिवक्ता अंशुमान पाठक, दिनेश जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728